Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI के ग्राहकों के लिए बैंक ने शुरू की नई सर्विस, अब YONO ऐप के जरिए कर सकेंगे ये काम

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 04:47 PM (IST)

    एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई डिजिटल सुविधा शुरू की है जो अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) को योनो मोबाइल ऐप के माध्यम से आसानी से एनआरई और एनआरओ खाते (बचत और चालू खाते दोनों) खोलने में सक्षम बनाती है। आपको बता दें कि इस सुविधा की मांग एनआरआई काफी लंबे समय से कर रहे थे जो अब जाकर पूरी हुई है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    यह सेवा एनटीबी यानी 'बैंक में नए' ग्राहकों के लिए डिजाइन की गई है

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: सरकारी बैंकों में सबसे बड़ा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों के लिए नई सुविधा लॉन्च की है। एसबीआई ने अपने मोबाइल ऐप योनो (SBI YONO) के माध्यम से अनिवासी भारतीयों (NRI) के लिए आसानी से NRE और NRO खाते (बचत और चालू खाते दोनों) खोलने के लिए एक डिजिटल सुविधा शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक के नए ग्राहकों को मिलेगी सुविधा

    एसबीआई ने एक बयान में कहा, यह सेवा एनटीबी यानी 'बैंक में नए' ग्राहकों के लिए डिजाइन की गई है, जो खाता खोलने की प्रक्रिया को आसान बनाती है।

    एनआरआई ग्राहकों की भारत में अपने खाते खोलने और प्रबंधित करने की मांग काफी समय से आ रही थी जिसके बाद एसबीआई ने यह फैसला लिया है।

    ये भी पढ़ें: PM Ujjwala Yojana: 75 लाख अतिरिक्त LPG कनेक्शन देगी सरकार, जानिए क्या है पात्रता और कैसे करें आवेदन

    क्या है NRE और NRO?

    गैर-आवासीय बाहरी (Non-Residential External (NRE)) खाता एक एनआरआई के नाम पर भारत में अपनी विदेशी कमाई को जमा करने के लिए खोला गया एक बैंक खाता होता है; जबकि, भारत में एक अनिवासी साधारण (Non-Resident Ordinary (NRO)) खाता एक एनआरआई के नाम पर खोला जाता है, ताकि भारत में उसके द्वारा अर्जित आय का प्रबंधन किया जा सके। इन आय में किराया, लाभांश, पेंशन, ब्याज आदि शामिल होते हैं।

    एनआरआई के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन

    एसबीआई ने एक बयान में बताया कि बैंक ने एक निर्बाध, डिजिटलीकृत खाता खोलने की प्रक्रिया बनाने के लिए टेकनोलॉजी का फायदा उठाया है जो ग्राहकों को आसानी से और सटीक तरह से खाता खुलवाने में मदद करता है। इससे एनआरआई को उनके बैंकिंग जरूरतों के लिए यह वन-स्टॉप समाधान बन जाता है।

    इसके अलावा यूजर्स रियल टाइम में अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं, जिससे उन्हें हर कदम की जानकारी मिलती रहेगी।

    क्या है एसबीआई YONO?

    एसबीआई YONO यानी (You Only Need One) एक एकीकृत डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को विभिन्न प्रकार की वित्तीय और अन्य सेवाओं जैसे फ्लाइट, ट्रेन, बस और टैक्सी बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग या मेडिकल बिल भुगतान तक पहुंचने में सक्षम बनाता है।

    ये भी पढ़ें: PPF Investment: करोड़पति बनने का सपना होगा पूरा! इस तरह करें अपने पीपीएफ अकाउंट में निवेश