PPF Investment: करोड़पति बनने का सपना होगा पूरा! इस तरह करें अपने पीपीएफ अकाउंट में निवेश
विशेषज्ञों के मुताबिक मैच्योरिटी के बाद लोग अपने पीपीएफ खाते को पांच साल के ब्लॉक पर अनंत काल के लिए बढ़ा सकते हैं। यदि आप अपने पीपीएफ खाते का विस्तार करना चाहते हैं तो आपको निवेश विकल्प भी चुनना चाहिए ताकि आप पीपीएफ अवधि के ब्याज के अलावा अपने द्वारा किए गए नए निवेश पर ब्याज अर्जित कर सकें। पढ़िए पीपीएफ खाते से आप कैसे करोड़पति बन सकते हैं।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: हम जब भी कोई निवेश करते हैं तो यही सोच कर करते हैं कि हम उससे ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सके। हालांकि काफी लोग ज्यादा रिटर्न तो चाहते हैं लेकिन रिक्स नहीं लेना चाहते। ऐसी स्थिति में लोग उन स्कीम में पैसा लगाना चाहते हैं जो उन्हें रिटर्न भी अच्छा दे और ज्यादा रिक्स भी न हो।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) निवेशकों की ये दोनों शर्तों को पूरा करता है। पीपीएफ सरकार द्वारा समर्थित निवेश योजना है और इसपर 1 अप्रैल 2023 से 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। लोग पीपीएफ में लॉन्गटर्म के लिए निवेश करते हैं।
कैसे खुलेगा पीपीएफ खाता?
पीपीएफ खाते को आप किसी भी बैंक या नजदीकी डाकघर में जाकर खोल सकते हैं। इस खाते में आपको हर साल न्यूनतम 500 रुपये जमा करना जरूरी होता है। वहीं पीपीएफ खाते में आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। पीपीएफ खाते को मैच्योर होने में 15 साल का समय लगता है।
कैसे बनेंगे आप करोड़पति?
करोड़पति बनने का सपना हर कोई देखता है लेकिन इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप धैर्य और सही प्लानिंग के साथ लॉन्गटर्म इंवेस्टर बने। एक करोड़ कमाना काफी मुश्किल है लेकिन कंपाउंडिंग की ताकत इतनी होती है कि वो किसी भी मध्यम वर्ग परिवार को आसानी से करोड़पति बना सकता है।
एक्सपर्ट की माने तो कोई व्यक्ति अपने पीपीएफ खाते को 5 साल के ब्लॉक में अनंत बार बढ़ा सकता है। जब आप अपने पीपीएफ खाते को बढ़ा रहे हो तो उसमें इंवेस्टमेंट ऑप्शन के विकल्प को भी चुनना चाहिए ताकी आपको पीपीएफ के मैच्यौर पर ब्याज के साथ-साथ आपने जो नया इंवेस्टमेंट किया है उस पर भी ब्याज मिले।
आसान भाषा में कहें तो इस तरह रिटायरमेंट के समय तक कोई भी अपने पीपीएफ खाते में एक करोड़ से अधिक जमा कर सकता है।
कब तक बन जाएंगे आप करोड़पति?
पीपीएफ कैलकुलेटर के मुताबिक यदि कोई कमाने वाला व्यक्ति पीपीएफ खाते के मैच्योर होने के बाद यानी 15 साल पूरे होने के बाद अपने पीपीएफ खाते को दो बार बढ़ाता है, तो वह 25 साल में भारी संपत्ति अर्जित कर करोड़पति बन सकता है।
चलिए अब हम आपको बताते हैं कैसे? हम यहां पीपीएफ में सालाना अधिकतम निवेश की जाने वाली राशि यानी 1.50 लाख रुपये से कैलकुलेट कर रहे हैं। आप चाहें तो हर महीने इसे 8333.3 रुपये की किस्तों में भी विभाजित कर सकते हैं। 25 साल तक निवेश के बाद आपकी मैच्योर राशि 1,03,08,015 करोड़ रुपये होगी।
कितना है ब्याज दर?
आपको बता दें कि आप 7.1 यानी वर्तमान के ब्याज दर के हिसाब से 25 साल में करोड़पति बन जाएंगे। आप इन 25 साल में कुल 37,50,000 रुपये निवेश करेंगे और इस पर आपको 65,58,015 रुपये ब्याज के रूप में मिलेगा।
कितना देना होगा टैक्स?
पीपीएफ खाता EEE श्रेणी में आता है जहां कोई व्यक्ति अपनी 1.5 लाख रुपये तक की सालाना जमा राशि पर धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट का दावा कर सकता है। इसके अलावा, मैच्योर पर मिलने वाली राशि भी टैक्स फ्री होती है।
आसान भाषा में कहें तो आपको पीपीएफ में निवेश किए पैसों और मैच्योरिटी पर प्राप्त पैसों पर कोई टैक्स नहीं देना होता है।
क्या है पीपीएफ?
पीपीएफ का पूरा नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड है। पीपीएफ खाता या सार्वजनिक भविष्य निधि योजना (पीपीएफ योजना) सबसे लोकप्रिय लॉन्ग टर्म बचत-सह-निवेश उत्पादों में से एक है, जिसका मुख्य कारण सुरक्षा, रिटर्न और कर बचत का संयोजन है।
पीपीएफ पहली बार जनता के लिए साल 1968 में वित्त मंत्रालय के राष्ट्रीय बचत संस्थान द्वारा पेश किया गया था। तब से यह निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म संपत्ति बनाने का एक शक्तिशाली उपकरण बनकर उभरा है।
आप अपने पीपीएफ खाते पर तीसरे और पांचवें वर्ष के बीच लोन ले सकते हैं और सातवें वर्ष के बाद केवल आपात स्थिति के लिए आंशिक निकासी कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।