Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Interest Rates: एसबीआई ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में किया बदलाव, चेक करें क्या हैं नए रेट

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 02:15 PM (IST)

    SBI Interest Rates त्योहारों के सीजन में जहां बैंक ग्राहकों के लिए नई-नई स्कीम ला रहे हैं वहीं पिछ्ले महीने आरबीआइ दवारा रेपो दर में बढ़ोतरी के बाद वे अपनी बेंचमार्क और एफडी दरों में भी बदलाव करते जा रहे हैं।

    Hero Image
    SBI slashes interest rate on savings accounts by 5 bps, Details here

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। SBI Interest Rates: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती का एलान किया है। बैंक ने 10 करोड़ रुपये से कम की बचत जमाओं के लिए ब्याज दर में 5 आधार अंकों की कटौती की है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने 15 अक्टूबर से इन दरों को लागू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 करोड़ से कम बचत पर एसबीआई 2.7 फीसद प्रति वर्ष की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यह 2.75% प्रति वर्ष की पिछली दर से 5% आधार अंक कम है। SBI की ये नई दरें 15 अक्टूबर से लागू हो गई हैं।

    एसबीआई ने किया बदलाव

    10 करोड़ रुपये से कम की बचत जमाओं के लिए ब्याज दर में कटौती के अलावा एसबीआई ने एक अन्य खाते के लिए ब्याज दर में बदलाव कर दिया है। 10 करोड़ या उससे अधिक के बचत खाते की जमाओं पर एसबीआई ने 30 आधार अंकों की दर से 3 फीसद प्रति वर्ष की वृद्धि की है।

    एफडी पर भी ब्याज दरें बदलीं

    एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (FD) पर अपनी ब्याज दरों को भी 15 अक्टूबर से 10 आधार अंकों से बढ़ाकर 20 आधार अंकों तक कर दिया है। बैंक 7 दिनों से 10 साल की एफडी पर 3 फीसद से 5.85 फीसद इंटरेस्ट रेट की पेशकश कर रहा है। पहले इस पर ब्याज दर 2.90 प्रतिशत से 5.65 प्रतिशत थी। वरिष्ठ नागरिक इस FD पर 3.5 फीसद से 6.65 फीसद के बीच ब्याज कमा सकते हैं, जबकि पिछली दर 3.4 से 6.45 प्रतिशत थी।

    यूरो बैंक ने भी संशोधित कीं दरें

    यूरो ने 1 वर्ष से 4 वर्ष से काम के एफडी पर दरों में 0.09 फीसद से 0.49 फीसद की वृद्धि की है। 4 साल से 5 साल की एफडी के लिए दरें अपरिवर्तित हैं।

    ये भी पढे़ं-

    Government Jobs: सार्वजनिक उपक्रमों में जल्द निकलेंगी बंपर नौकरियां, तैयार हो रहा बेरोजगारी कम करने का रोडमैप

    RBI की मासिक रिपोर्ट के मुताबिक खाने-पीने के पदार्थों की कीमतों में आएगी नरमी, महंगाई होगी कम