Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Home Loan: पूरा होगा अपना घर बनाने का सपना, एसबीआई दे रही होम लोन पर जबरदस्त छूट

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Mon, 30 Jan 2023 03:30 PM (IST)

    SBI Home Loan सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को सहूलियत देते हुए होम लोन के ब्याज दरों पर छूट देने की घोषणा की है। इसके लिए SBI ने अभियान दर नाम से कार्यक्रम को लॉन्च किया है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    SBI Is Giving Huge Discount On Home Loan, Know Details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप काफी समय से अपना घर बनाने या लेने की सोच रहे हैं, लेकिन पैसों की कमी के करण से यह पूरा नहीं हो रहा तो अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरती नहीं है। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 'अभियान दर' के नाम से एक नया कार्यक्रम जारी किया है। इसके तहत होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरों पर 30 से 40 बीपीएस तक की छूट दी जा रही है। वहीं, नए ऑफर के तहत ब्याज दर को 8.60 प्रतिशत रखा गया है। ग्राहक इस ऑफर का लाभ 31 मार्च तक उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रेडिट स्कोर के आधार पर मिलेगी छूट

    एसबीआई की होम लोन दरें क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग होती हैं। सबसे ज्यादा छूट पाने के लिए 700 से 800 या इससे अधिक क्रेडिट स्कोर होना जरूरी है। 800 से अधिक या उसके बराबर सिबिल स्कोर पर 8.90% की सामान्य दरें ऑफर की जा रही हैं। दूसरी तरफ, 700 से 750 तक के क्रेडिट स्कोर पर सामान्य दरें 8.60% और 8.70% हैं, जिसमें 40 बीपीएस रियायत की पेशकश की गई है।

    कम सिबिल स्कोर वाले के लिए भी छूट

    SBI अच्छे स्कोर वाले ग्राहकों के अलावा, एनटीसी / नो सिबिल / -1 स्कोर वाले उधारकर्ताओं को भी 30 बीपीएस की रियायत दे रही है। इन्हें 8.80% की होम लोन दरें भी ऑफर की जा रही हैं, जबकि सामान्य दरें 9.10% हैं।

    रियायत में शामिल हैं ये चीजें  

    इन ब्याज दरों में छूट मिलने के अलावा इनमें अलग से किसी भी रियायत को शामिल नहीं किया गया है। महिला उधारकर्ताओं को मिलने वाली 5 बीपीएस रियायत और आपोन घर योजना के लिए उपलब्ध 5 बीपीएस रियायत को इसी ऑफर में शामिल किया गया है। वहीं, 750 या उससे अधिक सिबिल स्कोर वाले उधारकर्ताओं के लिए मैक्सगैन और रियल्टी ऋण के लिए 5 बीपीएस की रियायत दी जा रही है।

    ये भी पढ़ें-

    PM Kisan 13th Installment: पीएम किसान की 13वीं किस्त पर अहम अपडेट, इस दिन जारी होगा सम्मान निधि का पैसा

    Budget 2023: नए बजट में FD और सेविंग को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान, पहले से कितना अधिक होगा मुनाफा

     

    comedy show banner
    comedy show banner