Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI ने एक झटके में इतना महंगा कर दिया लोन, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा बोझ

    देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है। बैंक ने MLCR की दरों में बदलाव कर दिया है। इसके चलते अब एसबीआई के लोन महंगे हो जाएंगे। SBI से कर्ज लेने वालों की संख्या बहुत अधिक है।

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Tue, 15 Nov 2022 06:14 PM (IST)
    Hero Image
    SBI hikes MCLR by up to 15 bps

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। SBI Loan: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए सभी अवधि के लोन महंगे कर दिए हैं। बैंक ने एमसीएलआर की मार्जिनल लागत में 15 आधार अंकों की वृद्धि की है, जिससे अधिकांश कर्जदारों के लिए लोन महंगे हो गए हैं। संशोधित दरें आज यानी 15 नवंबर, 2022 से लागू कर दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी बदल गईं SBI की दरें

    एक साल का बेंचमार्क एमसीएलआर, जिसके आधार पर ज्यादातर होम, ऑटो और पर्सनल लोन की दरें तय की जाती हैं, को 10 बेसिस प्वाइंट (बीपीएस) बढ़ाकर 8.05 फीसदी कर दिया गया है। पहले यह 7.95 फीसद था। इसी तरह, दो साल और तीन साल के एमसीएलआर को 10 आधार अंक बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत और 8.35 प्रतिशत कर दिया गया है। एसबीआई ने अपनी वेबसाइट इसकी जानकारी देते हुए एक अधिसूचना भी जारी किया है।

    MLCR में बढ़ोतरी का फैसला

    एक महीने और तीन महीने के एमसीएलआर को 15 आधार अंक बढ़ाकर 7.75 प्रतिशत कर दिया गया है। छह महीने की एमसीएलआर में 15 आधार अंकों की वृद्धि के साथ दर को 8.05 प्रतिशत कर दिया गया है। एसबीआई ने ओवरनाइट रेट में 10 आधार अंकों की वृद्धि कर दी है और ये 7.60 प्रतिशत हो गया है।

    ये भी पढ़ें-

    SBI Share Price: एसबीआई के शेयरों से छप्पर फाड़कर बरसा रुपया, निवेशकों को बंपर मुनाफा

    एसबीआई का अनुमान, ब्याज दर में 35 से 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर सकता है आरबीआई