SBI FD Rate: स्टेट बैंक ने अपनी इस पॉपुलर डिपॉजिट स्कीम में घटाई ब्याज दरें, जानिए अब कितना ब्याज मिलेगा?
SBI FD Rate भारतीय स्टेट बैंक ने अमृत वृष्टि योजना के तहत की जाने वाली एफडी की ब्याज दर में बदलाव किया है। बैंक ने इसकी ब्याज दर घटा दी है। नई ब्याज द ...और पढ़ें

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने पहले होम लोन की ब्याज दरों में कटौती करके ग्राहकों को खुशी दी। फिर एफडी में निवेश करने वालों को झटका दे दिया। दरअसल, बैंक ने 'अमृत वृष्टि' योजना की एफडी पर ब्याज दरों में कटौती (SBI FD Rate) की है। इस फिक्स्ड डिपॉजिट पर नई ब्याज दरें 15 जून से लागू होंगी। यानी अब निवेशकों को इस पर कम रिटर्न मिलेगा। बैंक की ओर से अन्य एफडी की ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
पिछले सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और केनरा बैंक सहित अधिकांश बैंकों ने FD पर ब्याज दरों में कटौती की। यह कटौती भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती के बाद की गई है।
अब SBI की 'अमृत वृष्टि' FD स्कीम पर कितना ब्याज मिलेगा?
भारतीय स्टेट बैंक ने 'अमृत वृष्टि' एफडी स्कीम के ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है। आम नागरिकों के लिए 444 दिनों की अवधि के लिए अब 6.6% ब्याज दर हो गई है। इससे पहले यह 6.85% थी। यह बदलाव 15 जून से लागू होगा। वहीं, सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन को विशेष लाभ दिया जाएगा। सीनियर सिटीजन को इस विशेष एफडी योजना पर 7.10% प्रतिवर्ष की ब्याज दी जाती है।
यह भी पढ़ें-ताबड़तोड़ डिविडेंड देने वाले 5 स्टॉक्स, खरीद लिया तो जीवन भर पैसे देगी कंपनी!
वहीं, सुपर सीनियर सिटीजन को (80 वर्ष और उससे अधिक) के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू ब्याज दर के अलावा 10 बेसिस प्वाइंट्स का अतिरिक्त लाभ मिलता है। 80 वर्ष या उससे ऊपर की आयु वाले सीनियर सिटीजन को हर साल 7.20% की ब्याज दर दी जाती है।
'अमृत वृष्टि' FD में समय से पहले निकाला पैसा तो लगेगा जुर्माना
इस स्कीम के तहत की जाने वाली एफडी को अगर समय से पहले तोड़ जाता है तो उस पर जुर्माना लगता है। 5 लाख रुपये तक की रिटेल एफडी को समय से पहले तोड़ने पर 0.50% का जुर्माना है। वहीं, 5 लाख से 3 करोड़ से कम की एफडी को समय से पहले तोड़ने पर 1% का जुर्माना है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।