सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    SBI के ग्राहक हैं तो सावधान हो जाएं, जालसाज आपके खाते में सेंधमारी के लिए अपना रहे ये तरीका

    By NiteshEdited By:
    Updated: Mon, 22 Jun 2020 08:03 PM (IST)

    उल्लेखनीय है कि 2016 में भी भारतीय बैंकिंग संस्थानों पर साइबर हमले हुए थे जिसमें देश के कई एटीएम प्रभावित हुए थे। हैकर्स ने डेबिट कार्ड के पिन सहित सभ ...और पढ़ें

    SBI के ग्राहक हैं तो सावधान हो जाएं, जालसाज आपके खाते में सेंधमारी के लिए अपना रहे ये तरीका

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो जरा सचेत हो जाएं। बैंक ने अपने ग्राहकों को साइबर हमलों से बचने के लिए आगाह किया है। बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि जालसाज COVID-19 के नाम पर फर्जी ई-मेल भेजकर लोगों से उनकी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी चोरी कर रहे हैं। ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बैंक ने ग्राहकों से अलर्ट रहने को कहा है। हाल ही में दिल्ली की साइबर सेल ने भी लोगों को वॉट्सऐप पर अपनी बैंक संबंधित जानकारी शेयर न करने को लेकर आगाह किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI ने ट्वीट में लिखा, हमें ऐसी जानकारी मिली है कि भारत के प्रमुख शहरों में साइबर हमला होने वाले हैं। बैंक ने कहा, ncov2019@gov.in से आने वाले ईमेल, जिसका सब्जेट 'फ्री COVID-19 टेस्ट' दिया गया है उस पर क्लिक करने से बचें।

    यह भी पढ़ें: पुरानी गाड़ी बेचनी हो तो इन चार बातों का रखें ध्यान, मिल जाएगी अच्छी कीमत

    ट्वीट के जरिये एसबीआई ने कहा, लगभग 20 लाख भारतीयों की ईमेल आईडी साइबर अपराधियों ने चोरी कर ली है। हैकर्स ई-मेल आईडी ncov2019@gov.in से लोगों का मुफ्त में कोरोना टेस्ट करने के नाम पर उनकी पर्सनल और बैंकिंग जानकारी हासिल कर रहे हैं। SBI ने विशेष रूप से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई हैदराबाद और अहमदाबाद के लोगों को फर्जी ई-मेल के बारे में सावधान रहने को कहा है।

    उल्लेखनीय है कि 2016 में भी भारतीय बैंकिंग संस्थानों पर साइबर हमले हुए थे, जिसमें देश के कई एटीएम प्रभावित हुए थे। हैकर्स ने डेबिट कार्ड के पिन सहित सभी गोपनीय जानकारी चुरा ली थी।

    भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-In) ने इस संबंध में चेतावनी जारी कर हर सरकारी विभाग और संस्थान को इससे बचने की सलाह दी है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें