SBI के चेयरमैन Dinesh Kumar Khara के कार्यकाल को मिला विस्तार, अब अगस्त 2024 तक संभालेंगे पदभार
देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन के कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है। एसबीआई ने चेयरमैन के रूप में दिनेश कुमार खारा का कार्यकाल अगले साल अगस्त तक बढ़ाया है। खारा के नेतृत्व में बैंक ने पहली बार 50000 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक लाभ दर्ज किया है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन के कार्चकाल को विस्तार मिला है। एसबीआई ने बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा (Dinesh Kumar Khara) का कार्यकाल अगले साल अगस्त तक बढ़ा दिया है।
वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के हवाले से एक नियामक फाइलिंग में एसबीआई ने कहा कि
सरकार भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा का कार्यकाल अक्टूबर 2023 से 63 वर्ष की आयु तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक बढ़ाती है।
आपको बता दें कि दिनेश कुमार खारा 28 अगस्त 2024 तक 63 साल के हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: SBI के ग्राहकों के लिए बैंक ने शुरू की नई सर्विस, अब YONO ऐप के जरिए कर सकेंगे ये काम
प्रबंध निदेशक का भी बढ़ा कार्यकाल
एसबीआई ने एक अन्य फाइलिंग में प्रबंध निदेशक के रूप में अश्विनी कुमार तिवारी के कार्यकाल को 27 जनवरी, 2024 से आगे दो साल के लिए बढ़ाने की जानकारी दी है।
खारा को कब बनाया गया था चेयरमैन?
दिनेश कुमार खारा को 7 अक्टूबर, 2020 को तीन साल के लिए एसबीआई के चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया गया था। उनकी देखरेख में, एसबीआई ने मजबूत वित्तीय स्थिति दर्ज की।
पूरे वित्त वर्ष 2023 में, बैंक ने 50,232 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो 58.5 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्शाता है। यह पहली बार था जब किसी बैंक ने 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक लाभ दर्ज किया।
वहीं चालू वित्त वर्ष यानी FY24 की पहली तिमाही में, एसबीआई ने बताया कि उसका परिचालन लाभ 98.37 प्रतिशत बढ़कर 25,297 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 12,753 करोड़ रुपये था। बैंक ने अपनी शुद्ध ब्याज आय में सालाना 24.71 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 38,905 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की।
ये भी पढ़ें: SBI ने Home Loan के नियमों में किया बड़ा बदलाव, आवासीय परियोजनाओं के लिए अब जरूरी ये नियम
आज कैसा रहा बैंक का शेयर?
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 6 अक्टूबर को एसबीआई के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। आज एसबीआई का शेयर एनएसई पर 1.85 रुपये बढ़कर 594 रुपये पर बंद हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।