और गिर सकता है SBI कार्ड्स का शेयर! ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग और जताई चिंता, दिया ये टारगेट प्राइस
SBI Cards Share Target Price ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सेस ने एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयरों पर अपनी रेटिंग Buy कॉल को घटाकर न्यूट्रल कर दिया है। हालांकि ब्रोकरेज ने जो टारगेट प्राइस दिया है वह शेयरों के मौजूदा भाव से ज्यादा है। पिछले महीने की शुरुआत में यह शेयर 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर 1027.25 रुपये पर पहुंचा था।
नई दिल्ली। एसबीआई एंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Cards Shares) के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। 2 जुलाई को फिर इस कंपनी के स्टॉक दो फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। शेयरों में यह मंदी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सेस की एक रिपोर्ट के बाद आई। ब्रोकरेज फर्म ने एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयरों पर अपनी रेटिंग घटा दी है।गोल्डमैन सेस ने एसबीआई कार्ड्स के शेयरों पर 'Buy' कॉल को घटाकर 'न्यूट्रल' कर दिया है, और प्रति शेयर 1,006 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। कंपनी के शेयरों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से लगातार गिरावट हावी है।
ब्रोकरेज ने रिपोर्ट में क्या कहा
इस इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि हाल के महीनों में हायर वैल्युएशन ने निकट अवधि में रिस्क-रिवॉर्ड प्रोफ़ाइल को और अधिक संतुलित बना दिया है। गोल्डमैन सेस ने कहा कि क्रेडिट कॉस्ट और लोन ग्रोथ भविष्य में ध्यान देने के लिए प्रमुख क्षेत्र हैं।
विदेशी ब्रोकरेज ने आगे कहा कि कंपनी के मजबूत शेयर मूल्य प्रदर्शन ने इसके वैल्युएशन की री-रेटिंग की है। हालांकि, इससे कई निवेशकों की चिंताएं बढ़ गई हैं लेकिन डाउनग्रेड के बावजूद एसबीआई कार्ड मजबूत मध्यम अवधि में बेहतर प्रदर्शन देने के लिए अच्छी स्थिति में है।
कंपनी को मिला नोटिस, शेयरों में गिरावट
उधर, एसबीआई कार्ड्स ने कहा कि उसे सीजीएसटी गुरुग्राम के एडिशनल कमिश्नर से कारण बताओ नोटिस मिला है, जिसमें 81.93 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट को अस्वीकार करने का प्रस्ताव है।
पिछले पांच दिनों में एसबीआई कार्ड्स के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जबकि 6 महीनों में यह स्टॉक 30 प्रतिशत से ज्यादा उछला है। वहीं, पिछले महीने की शुरुआत में यह शेयर 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर 1,027.25 रुपये पर पहुंच गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।