SBI Amrit Kalash FD: 15 अगस्त को बंद हो रही है SBI की ये स्पेशल एफडी स्कीम, मिल रहा तगड़ा ब्याज
SBI Amrit Kalash FD देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों के लिए एक खास एफडी स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में निवेश किया जा सकता है। इसके अलावा इस स्कीम में निवेश की गई राशि 400 दिन के बाद मैच्योर हो जाती है। आइए इस स्कीम के बारे में जानते हैं।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sun, 13 Aug 2023 04:00 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने लोगों को के लिए एक खास स्कीम निकाली है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को इस स्कीम का खास ऑफर 15 अगस्त 2023 तक के लिए दिया है। इसका मतलब है कि इसके बाद आप इस स्कीम में निवेश नहीं कर पाएंगे। आज हम आपको इस स्कीम के लाभ के बारे में बताएंगे।
आज हम अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के बारे में बताएंगे। यह एफडी स्कीम 15 अगस्त तक के लिए ही वैलिड है। ऐसे में सवाल आता है कि देश में कई बैंक स्वतंत्रता दिवस के लिए बंद है तो आपको बता दें कि आप इस स्कीम को कल भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम
यह एक तरह का स्पेशल एफडी है। इस स्कीम को 12 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया गया था। इस स्कीम में भारतीय नागरिक के साथ एनआरआई भी निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में ग्राहकों को मासिक,तिमाही, छमाही के हिसाब से इंटरेस्ट मिलता है। वहीं, मैच्योरिटी के बाद ब्याज में से टीडीएस काट कर ग्राहक के अकाउंट में राशि जमा की जाती है। इस स्पेशल एफडी में आपकी जमा की गई राशि 400 दिन के बाद मैच्योर हो जाती है। इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 है।
अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर
इस एफडी में आम जनता को 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.6 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट मिलता है। इस एफडी में 2 करोड़ रुपये तक की राशि को जमा किया जा सकता है।