Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI में है आपका सेविंग अकाउंट तो घर बैठे खोलवा सकते हैं PPF अकाउंट, जानें क्या है तरीका

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 08:47 AM (IST)

    PPF Account in SBI Bank पीपीएफ फंड में निवेश करना काफी लोगों को पसंद है। यह एक सुरक्षित और ज्यादा रिटर्न वाला निवेश ऑप्शन है। इसमें निवेश करके निवेशक को रिटायरमेंट के बाद भी इनकम सोर्स रख सकते हैं। अब निवेशक अपने सेविंग अकाउंट के जरिये भी पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि एसबीआई के ग्राहक कैसे पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

    Hero Image
    SBI में है आपका सेविंग अकाउंट तो घर बैठे खोलवा सकते हैं PPF अकाउंट

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर मे काम कर रहे कर्मचारी अपनी सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा पीएफ अकाउंट में निवेश करते हैं। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना में निवेश का लोकप्रिय ऑप्शन है। इसमें निवेश किये गए राशि पर कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है। पीएफ फंड में आप 25 साल तक निवेश कर सकते हैं। अगर निवेश की गई राशि की लिमिट की बात करें तो आप इसमें 1 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीपीएफ फंड में सरकार द्वरा 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। पीपीएफ फंड में निवेश करने के लिए आपके पास पीएफ अकाउंट होना चाहिए। आप किसी भी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जाकर पीएफ अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।

    एसबीआई ग्राहक भी ऑनलाइन घर बैठे पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसके लिए उनके सेविंग अकाउंट की केवाईसी होना अनिवार्य है। बैंक अकाउंट का केवाईसी होने के बाद ही पीपीएफ अकाउंट खोला जा सकता है। आइए, जानते हैं कि सेविंग अकाउंट से पीपीएफ अकाउंट खोलने का प्रोसेस क्या है?

    यह भी पढ़ें- PPF Account में करते हैं निवेश तो पहले जान लें इन सवालों का जवाब, पेनल्टी और पैसे डूबने का नहीं रहेगा खतरा

    यह भी पढ़ें- PPF Account: सिर्फ 417 रुपये लगाकर आप बन सकते हैं करोड़पति, समझें क्या है पूरा कैलकुलेशन

    क्या है प्रोसेस

    • आपको सबसे पहले ऑनलाइन वेबसाइट या फिर ऐप पर जाकर एसबीआई अकाउंट लॉग-इन करना है।
    • इसके बाद आपको ‘Request and enquiries’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
    • अब आप नीचे  ड्रॉपडाउन मेन्यू से New PPF Accounts को सेलेक्ट कर सकते हैं।
    • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपको पैन कार्ड (Pan Card) की जानकारी को दर्ज करना होगा।
    • इसके बाद आप अपने बैंक के शाखा का कोड दर्ज करें, जहां आपको अपना पीपीएफ अकाउंट ओपन करना है।
    • अब आप अपने पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके आगे बढ़े पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपको एक डायलॉग बॉक्स पर टिक करके सबमिट करना है।
    • अब आपको नए पेज पर रेफरेंस नंबर और फॉर्म शो होगा। आपको फॉर्म डाउनलोड करना है।
    • इसके बाद आप 'प्रिंट पीपीएफ ऑनलाइन एप्लिकेशन' से फॉर्म डाउनलोड करें और 30 दिन के भीतर जाकर बैंक में केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करें।