Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saint Gobain भारत में करेगी 1,100 करोड़ रुपये का निवेश, इतने लोगों को मिलेगी नौकरी

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 29 May 2021 08:05 AM (IST)

    Saint Gobain देश के राजस्थान में 1100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे राज्य के 300 लोगों को सीधी नौकरी मिलेगी। कंपनी के अधिकारियों ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठक की। कंपनी के अधिकारियों ने राज्य की पॉलिसी फ्रेमवर्क के तहत निवेश की योजना पेश की।

    Hero Image
    कंपनी पहले ही 1,200 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है। इससे 1,100 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला है।

    जयपुर, पीटीआइ। Saint Gobain देश के राजस्थान में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे राज्य के 300 लोगों को सीधी नौकरी मिलेगी। कंपनी के अधिकारियों ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठक की। कंपनी के अधिकारियों ने राज्य की पॉलिसी फ्रेमवर्क के तहत निवेश की योजना पेश की। इस बैठक के बाद गहलोत ने कहा, ''Saint Gobain सैंट गोबेन विश्व में ग्लास के क्षेत्र में अपने आप में एक बड़ा नाम है।  उन्होंने दूसरे बड़े निवेश के लिए राज्य को चुना है, यह राज्य को लेकर उनके विश्वास को दिखाता है।'' 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को इस बात को लेकर आश्वस्त किया कि राज्य सरकार सबसे बेहतर को-ऑपरेटिव माहौल उपलब्ध कराएगी और प्रस्तावित एवं भविष्य के निवेशों के लिए सपोर्ट उपलब्ध कराएगी।  

    राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कंपनी पहले ही 1,200 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है। इससे 1,100 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला है।  

    इस बयान में कहा गया है कि चरणबद्ध विस्तार के तहत कंपनी ने 1,100 करोड़ रुपये के एक और निवेश का प्रस्ताव रखा है। इससे राज्य के 300 से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही राजस्थान में एशिया का सबसे बड़ा फ्लोट ग्लास लाइन होगा।  

    Saint Gobain Group के भारतीय कारोबार के चेयरमैन बी संथानम ने कहा है कि 'भारत में तेजी से विकास के लिए भिवाड़ी स्थित सैंट-गोबन वर्ल्ड कॉम्पलेक्स में एक नए फ्लोट ग्लास प्लांट में विस्तार हेतु निवेश करेगा। राजस्थान इस निवेश के लिए आदर्श राज्य है क्योंकि इसमें कच्चे माल की प्रचुर उपलब्धता, उत्कृष्ठ प्रतिभा क्षमता है...।''

    संथानम ने कहा कि 1,100 करोड़ रुपये के नए निवेश से कंपनी को भारत में उभरते कंस्ट्रक्शन और ऑटोमोटिव बाजार के लिए एडवांस और वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स लाने में मदद मिलेगी।

    (यह भी पढ़ेंः Tata की हुई BigBasket; अब Grofers, Jio Mart, Amazon को मिलेगी और कड़ी टक्कर)