Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा रुपया, आज इस स्तर पर खुली भारतीय करेंसी

    शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली बढ़त के साथ खुला। आज रुपया अपने पिछले बंद स्तर से 1 पैसे बढ़कर 83.36 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा बाजार में आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.36 पर खुला और 83.35 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को रुपया 83.37 पर बंद हुआ था। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 12 Dec 2023 11:07 AM (IST)
    Hero Image
    रुपये ने आज 83.35 के इंट्रा-डे शिखर को टच किया।

    पीटीआई, नई दिल्ली। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली बढ़त के साथ खुला। रुपया आज अपने पिछले बंद के मुकाबले 1 पैसे बढ़कर 83.36 पर पहुंच गया।

    विदेशी मुद्रा बाजार में आज रुपया डॉलर के मुकाबले 83.36 पर खुला और 83.35 के इंट्रा-डे शिखर को टच किया। सोमवार को रुपया 83.37 के स्तर पर बंद हुआ था।

    पीटीआई को मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा,

    कल, अपने प्रमुख क्रॉस के मुकाबले डॉलर भी कम अस्थिरता के साथ कारोबार कर रहा था क्योंकि बाजार प्रतिभागी महत्वपूर्ण एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) नीति वक्तव्य से पहले सतर्क रहते हैं जो इस सप्ताह के अंत में जारी होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजबूत हुआ डॉलर इंडेक्स

    आज शुरुआती कारोबार में डॉलर की ताकत का अनुमान अन्य 6 करेंसी से करने वाला डॉलर इंडेक्स 0.11 प्रतिशत बढ़कर 103.58 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके अलावा आज क्रूड का वायदा कारोबार 0.28 प्रतिशत बढ़त के साथ 76.24 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है।

    सुबह के सत्र में कैसा है शेयर बाजार?

    खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 77.50 अंक या 0.11 प्रतिशत चढ़कर 70,006.03 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 32.85 अंक की तेजी के साथ 21,029.95 अंक पर ट्रेड कर रहा है। सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार से 1,261.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।