Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPI App के जरिए RuPay credit card से कर सकते हैं ऑनलाइन पेमेंट, इन कार्ड पर मिलते हैं ये फायदे

    Updated: Sun, 14 Jan 2024 04:40 PM (IST)

    नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने साल 2022 में RuPay क्रेडिट कार्ड को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से जोड़ने की अनुमति दे दी थी। यूपीआई सुविधा पर रुपे क्रेडिट कार्ड के साथ मर्चेंट आउटलेट्स पर क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं ।यूपीआई ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। वर्तमान में आठ बैंक यूपीआई पर रुपे क्रेडिट कार्ड को लिंक करने के लिए लाइव हैं।

    Hero Image
    UPI App के जरिए RuPay credit card से कर सकते हैं ऑनलाइन पेमेंट

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने साल 2022 में RuPay क्रेडिट कार्ड को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से जोड़ने की अनुमति दे दी थी।

    यूपीआई सुविधा पर रुपे क्रेडिट कार्ड के साथ मर्चेंट आउटलेट्स पर क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं ।यूपीआई ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।

    बता दें, वर्तमान में आठ बैंक यूपीआई पर रुपे क्रेडिट कार्ड को लिंक करने के लिए लाइव हैं। इन बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बीएफएसएल शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आर्टिकल में HDFC Bank UPI RuPay Credit Card, IRCTC SBI RuPay Platinum Credit Card और ICICI HPCL Super Saver RuPay Credit Card के फायदों के बारे में बता रहे हैं।

    HDFC Bank UPI RuPay Credit Card

    • इस कार्ड पर हर महीने PayZapp, ग्रोसरी, सुपरमार्केट और डाइनिंग खर्च पर 3 प्रतिशत कैशबैक पॉइन्ट (500 पॉइन्ट्स तक) का फायदा मिलता है।
    • हर महीने यूटीलिटी खर्च पर 2 प्रतिशत कैशबैक पॉइन्ट (500 पॉइन्ट्स तक) का फायदा मिलता है।
    • किराया, वॉलेट लोड, ईएमआई, ईंधन और सरकारी खर्च को छोड़कर अन्य खरीदारी पर हर महीने 1 प्रतिशत कैशबैक पॉइन्ट (500 पॉइन्ट्स तक) का फायदा मिलता है।

    1 CashPoint = Rs. 0.25/ 0.25 रुपये Airmile.

    IRCTC SBI RuPay Platinum Credit Card

    • कार्ड जारी होने के 45 दिनों के भीतर 500रुपये या ज्यादा के सिंगल ट्रांजेक्शन पर 350 बोनस रिवार्ड का फायदा
    • आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से एसी1, एसी2, एसी3, एक्जीक्यूटिव चेयर कार और चेयर कार टिकट बुक करने पर रिवॉर्ड पॉइंट के माध्यम से 10% वैल्यू बैक
    • IRCTC ऐप से रेलवे टिकट बुकिंग पर 1% लेनदेन शुल्क की छूट
    • नॉन- फ्यूल रिटेल पर हर 125 रुपये खर्च करने पर 1 रिवार्ड पॉइन्ट का फायदा
    • 1 साल में 4 कॉम्प्लीमेंट्री रेलवे लाउंज का एक्सेस (हर तिमाही में एक)

    ये भी पढ़ेंः PVC Aadhaar Card: ATM और Credit Card के जैसा होता है ये आधार कार्ड, जेब में मुड़ने या पानी में गलने की नहीं होती परेशानी

    ICICI HPCL Super Saver RuPay Credit Card

    • HP Pay app पर वेलकम बेनेफिट के साथ 2,000 रिवॉर्ड पॉइंट और 100 रुपये कैशबैक मिलता है।
    • HPCL पंप पर हर महीने फ्यूल खर्च पर 4 प्रतिशत कैशबैक (200 रुपये तक) का फायदा मिलता है।
    • किराना, डिपार्टमेंटल स्टोर और यूटीलिटी बिल खर्च पर रिवार्ड पॉइन्ट के रूप में 5 प्रतिशत वापिस मिलते हैं।
    • हर 100 रुपये रिटेल खर्च पर 2 रिवार्ड पॉइन्ट का फायदा मिलता है।