Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PVC Aadhaar Card: ATM और Credit Card के जैसा होता है ये आधार कार्ड, जेब में मुड़ने या पानी में गलने की नहीं होती परेशानी

    Updated: Sun, 14 Jan 2024 02:40 PM (IST)

    आधार कार्ड आप की पहचान से जुड़ा जरूरी दस्तावेज है। हालांकि अगर आप भी अभी तक कागज वाला आधार कार्ड लेमिनेट कर इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है। एटीएम और क्रेडिट कार्ड की तरह ही मजबूत आधार कार्ड की सुविधा मौजूद है। जी हां 50 रुपये के मामूली शुल्क के साथ इस आधार कार्ड को तैयार किया जा सकता है।

    Hero Image
    PVC Aadhaar Card: ATM और Credit Card के जैसा होता है ये आधार कार्ड

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड आप की पहचान से जुड़ा जरूरी दस्तावेज है। हालांकि, अगर आप भी अभी तक कागज वाला आधार कार्ड लेमिनेट कर इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है।

    क्या आप जानते हैं एटीएम और क्रेडिट कार्ड की तरह ही मजबूत आधार कार्ड की सुविधा मौजूद है। जी हां, 50 रुपये के मामूली शुल्क के साथ इस आधार कार्ड को तैयार किया जा सकता है।

    दरअसल, हम यहां पीवीसी यानी पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड की बात कर रहे हैं। लेमिनेटेड आधार कार्ड से अलग पीवीसी आधार कार्ड को वॉलेट और जेब में दूसरे कार्ड के साथ रखा और इस्तेमाल किया जा सकता है।

    कैसे मिलेगा पीवीसी आधार कार्ड

    पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। आप अपने लैपटॉप या फोन की मदद से ही पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं।

    पेमेंट होने पर यह आधार कार्ड आपको आपके पते पर स्पीड पोस्ट के जरिए पहुंचा दिया जाता है। इस प्रक्रिया में 15 दिन का समय लगता है।

    ये भी पढ़ेंः Baal Aadhaar Biometric Update: क्या होता है बाल आधार, जानें बायोमैट्रिक डिटेल अपडेट करवाना क्यों है जरूरी

    पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई

    • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर विजिट करना होगा।
    • अब 'My Aadhaar Section' में 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करना होगा।
    • यहां 12 अंकों वाला आधार नंब दर्ज करना होगा।
    • आधार नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को एंटर करना होगा।
    • अब Send OTP पर क्लिक करना होगा।
    • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को एंटर कर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
    • अब स्क्रीन पर PVC Card की प्रीव्यू कॉपी देख सकते हैं।
    • अब सभी जानकारियों को ठीक से चेक करना होगा।
    • सारी जानकारियां सही होने पर ऑर्डर प्लेस करना होगा।
    • इसके लिए पेमेंट के ऑप्शन से 50 रुपये पे करने होंगे।
    • पेमेंट करने के साथ ही पीवीसी आधार कार्ड के लिए आपका ऑर्डर प्लेस हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें