Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बैंक के ग्राहक भी अब Rupay credit card से कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानिए लिंक से लेकर रिवॉर्ड तक की जानकारी

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 29 Jun 2023 10:00 PM (IST)

    आज के समय में हर कोई डिजिटल पेमेंट की तरफ रुख कर रहा है। लोग बड़ी आसानी से डिजिटल पेमेंट करते हैं। ऐसे में कई बैंक ने अपने ग्राहक को  रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट की सुविधा दी है। अब कोटक महिंद्रा बैंक ने भी ये सर्विस शुरू कर दी है। आइए इस आर्टिकल में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Customer will be able to make upi payment through Rupay credit card

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के कई प्राइवेट बैंकों ने अपने ग्राहक को डिजिटल पेमेंट की तरफ बढ़ावा देने के लिए क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट की सर्विस दी है। अब प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अपने ग्राहको को ये सुविधा दी है। कोटक महिंद्रा बैंक ने ग्राहक के लिए ये सर्विस शुरू कर दी है। इसका ऐलान बैंक और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 29 जून यानी कि आज की है। बैंक ने कहा कि ग्राहक अब यूपीआई ऐप्स पर रूपे क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं। जिसके बाद वो रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिये ही यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को यूपीआई से अपना रूपे क्रेडिट कार्ड को लिंक करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सर्विस सेफ है

    कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया कि ये सुविधा बाकी सुविधा से काफी सेफ है। इसके लिए ग्राहक को फिजिकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना होगा। इसमें ग्राहक को अपना कार्ड को यूपीआई से लिंक करना होगा जिसके बाद वो कहीं भी क्यूआर कोड स्कैन करके यूपीआई ऐप से पेमेंट कर सकते हैं। ये सर्विस कई तरह से काफी सेफ है।

    इसमें ग्राहको को फिजिकल क्रेडिट कार्ड को कैरी करने की जरूरत नहीं है। कई बार ग्राहक को छोटी सी पेमेंट के लिए कैश की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस सर्विस के बाद ग्राहक इस तरह की समस्या से बच जाएंगे।

    हर पेमेंट पर मिलेगा रिवॉर्ड

    ग्राहक जब भी रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिये यूपीआई पेमेंट करते हैं तो उन्हें कई तरह के रिवॉर्ड भी मिलेंगे। इसके साथ ही वो इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट भी पा सकते हैं। कोटक महिंद्रा के रूपे क्रेडिट कार्ड को आसानी से यूपीआई आईडी से लिंक किया जा सकता है। इसके बाद ग्राहक सुरक्षित भुगतान या फिर लेनदेन करने में पूरी तरह से सक्षम हो पाएंगे। रूपे क्रेडिट कार्ड को भीम यूपीआई (BHIM UPI), फोनपे, पेटीएम, गूगल पे, स्लाइड और मोबिक्विक आदि कई ऐप्स से लिंक किया जा सकता है। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner