Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'टैरिफ का असर अमेरिका के गरीब परिवारों पर', किसने किया ये दावा?

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 06:39 PM (IST)

    Trump Tariff पर प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य Shamika Ravi ने कहा है कि अमेरिका की तरफ से टैरिफ (Trump tariffs) में किसी भी तरह की वृद्धि का बोझ कम आया वाले अमेरिकी परिवारों पर पड़ेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा।

    Hero Image
    ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा।

    नई दिल्ली| Trump tariffs : प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) की सदस्य शमिका रवि (Shamika Ravi) ने कहा है कि अमेरिका की तरफ से टैरिफ (Trump tariffs) में किसी भी तरह की वृद्धि का बोझ कम आया वाले अमेरिकी परिवारों पर पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा। उन्होंने एलान किया कि वह अगले 24 घंटों में भारत पर टैरिफ में काफी वृद्धि करेंगे। ट्रंप का टैरिफ वास्तव में वैश्विक बाजारों में उपलब्ध सस्ते सामानों पर एक कर है, जिसका बोझ कम आय वाले अमेरिकी परिवारों पर पड़ेगा। 

    एक अगस्त को ट्रंप ने "पारस्परिक टैरिफ दरों में संशोधन" शीर्षक से एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। इसमें भारत के लिए 25 प्रतिशत की भारी वृद्धि सहित पांच दर्जन से अधिक देशों के लिए टैरिफ बढ़ा दिया गया था। हालांकि, कार्यकारी आदेश में उस जुर्माने का उल्लेख नहीं था, जो ट्रंप ने कहा था कि भारत को रूसी सैन्य उपकरण और ऊर्जा की खरीद के कारण चुकाना होगा। 

    यह भी पढ़ें- ट्रंप की नाक के नीचे से इस नन्हीं IT कंपनी ने जीता यूएस गवर्मेंट का करोड़ों का कांट्रैक्ट, ₹40 से कम है शेयर का दाम

    पिछले हफ्ते, ट्रंप ने भारत और रूस के घनिष्ठ संबंधों पर तीखा हमला करते हुए दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को मृत बताया था। इस टिप्पणी ने नई दिल्ली को यह कहने के लिए प्रेरित किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। 

    देश की जीडीपी नहीं पड़ेगा टैरिफ का असर?

    उद्योग संगठन पीएचडीसीसीआई के एक अध्ययन के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर घोषित 25 प्रतिशत टैरिफ का देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) पर प्रभाव नगण्य रहेगा।संगठन ने कहा कि इसकी वजह यह है कि इससे अमेरिका को केवल 8.1 अरब डालर का निर्यात प्रभावित होगा।

    अमेरिका द्वारा घोषित टैरिफ गुरुवार से प्रभावी होने की संभावना है। पीएचडी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) द्वारा जारी इस शोध पत्र में अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव को कम करने के लिए कई उपायों की भी सिफारिश की गई है।

    PHDCCI के प्रेसिडेंट ने क्या कहा?

    पीएचडीसीसीआई के प्रेसिडेंट हेमंत जैन ने कहा, "हमारा विश्लेषण दर्शाता है कि अमेरिका द्वारा भारत पर घोषित 25 प्रतिशत टैरिफ के परिणामस्वरूप भारत के कुल वैश्विक व्यापारिक निर्यात पर केवल 1.87 प्रतिशत और भारत के सकल घरेलू उत्पाद पर बहुत मामूली 0.19 प्रतिशत का प्रभाव पड़ेगा।"

    अध्ययन में कहा गया है कि 2024-25 में भारत ने अमेरिका को 86.5 अरब डालर (भारत के कुल वैश्विक निर्यात का 1.87 प्रतिशत) का निर्यात किया था और जिस तरह के टैरिफ का एलान किया गया है, उससे 8.1 अरब डालर का निर्यात प्रभावित होगा।

    टैरिफ का असर जिन सेक्टर के निर्यात पर पड़ेगा, उसमें इंजीनिय¨रग सामान पर 1.8 अरब डालर का, रत्न एवं आभूषण पर 93.2 करोड़ डालर का और सिले-सिलाए कपड़ों पर 50 करोड़ डालर का असर पड़ेगा।