यूरोप, अमेरिका के लिए चीनी निर्यात के नियमों में ढील
इस्मा ने इस निर्णय का विरोध किया है और इस पर पुनर्विचार किए जाने की अपील की है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। सरकार ने यूरोपीय संघ और अमेरिका को चीनी निर्यात के नियमों में ढील दी है। अब कोई भी व्यापारी या कंपनी भारत से यूरोप और अमेरिका में शुल्क-दर कोटा (टीआरक्यू) व्यवस्था के तहत चीनी निर्यात कर सकेगी।
प्राइवेट चीनी मिलों के संघ इस्मा (आईएसएमए) ने इस सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। इस पर पुनर्विचार की अपील की गई है। टीआरक्यू व्यवस्था के तहत संबंधित वस्तु को रियायती दर पर सीमित मात्रा में निर्यात किया जा सकता है। इससे अधिक निर्यात पर शुल्क की अपेक्षाकृत ऊंची दर लागू होती है।
इससे पहले सरकार ने दो चीनी संघों इस्मा और एनएफसीएसएफ की तरफ से गठित इंडियन शुगर एक्जिम (आयात-निर्यात) कॉरपोरेशन को यूरोपीय संघ और अमेरिका को टीआरक्यू के तहत चीनी निर्यात की अनुमति थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।