Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NPS Subscribers ध्यान दें! आज से लागू हो गया है ये नया नियम, सभी यूजर्स को मिलेगी राहत

    Updated: Mon, 01 Jul 2024 11:40 AM (IST)

    Rule Changes from 1st July 2024 आज से एनपीएस सेटलमेंट (NPS Settlement) के नए नियम लागू हो गए हैं। नए नियम के तहत अब सेम-डे सेटलमेंट होगा। पीएफआरडीए (PFRDA) ने इससे संबंधित सर्कुलर भी जारी किया है। आपको बता दें कि एनपीएस के यूजर्स की संख्या लगभग 180 मिलियन से ज्यादा है। आइए इस आर्टिकल में नए नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Rule Changes from 1st July 2024: बदल गए NPS Settlement के नियम

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। NPS New Settlement Rule: जुलाई में कई फाइनेंशियल रूल्स के साथ नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) के नियम भी बदल गए हैं। आज से एनपीएस सेटलमेंट (NPS Settlement) के नियम बदल गए हैं। अब क्लेम सेटलमेंट के लिए यूजर्स को कई दिनों का इंतजार नहीं करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून में पीएफआरडीए (PFRDA) ने एक सर्कुलर जारी किया था। इस सर्कुलर के अनुसार पीएफआरडीए ने राष्ट्रीय पेंशन स्कीम (NPS) सब्सक्राइबर के लिए सेम डे सेटलमेंट की अनुमति दे दी है।

    क्या है नया नियम

    पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा जारी बयान के मुताबिक सेटलमेंट डे वाले दिन सुबह 11 बजे (T) तक ट्रस्टी बैंक द्वारा प्राप्त एनपीएस अंशदान उसी दिन निवेश किया जाएगा और यूजर को उसी दिन नेट एसेट वैल्यू (NAV) लाभ मिलेगा।

    इस नए नियम को आसान भाषा में समझें तो अगर यूजर ने 11 बजे तक योगदान दिया है तो वह राशि उसी दिन इन्वेस्ट हो जाएगी और यूजर को उस दिन का भी लाभ मिलेगा। 30 जून तक ट्रस्टी बैंक को कॉन्ट्रिब्यूशन का इनवेस्टमेंट का सेटलमेंट अगले दिन होता था। इस प्रक्रिया को टी+1 कहते हैं, लेकिन आज से सेटलमेंट के लिए टी+0 लागू हो गया है।

    इस नए नियम का उद्देश्य इन्वेस्टमेंट प्रोसेस को सुव्यवस्थित करना और ट्रांजेक्शन में दक्षता बढ़ाना है।

    एनपीएस सब्सक्राइबर्स की संख्या

    अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कारोबारी साल 2023-24 में PFRDA ने गैर-सरकारी क्षेत्रों से एनपीएस के 947,000 नए यूजर्स जोड़े थे। सब्सक्राइबर्स की संख्या में बढ़ोतरी के बाद एनपीएस का AUM साल-दर-साल के हिसाब से 30.5 फीसदी बढ़कर 11.73 लाख करोड़ रुपये हो गया।

    31 मई 2024 तक एनपीएस के कुल यूजर्स की संख्या लगभग 180 मिलियन थी।

    यह भी पढ़ें- Alert! आज से बंद हो गए ये सेविंग अकाउंट, कहीं आपका भी तो नहीं है लिस्ट में नाम

    एनपीएस के बारे में

    भारत सरकार ने 10 अक्‍तूबर 2003 को पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) की स्थापना की थी और 1 जनवरी 2004 को राष्‍ट्रीय पेंशन प्रणाली का आरंभ किया था। यह एक इन्वेस्टमेंट स्कीम है। शुरुआती समय में इस स्कीम का लाभ केवल सरकारी कर्मचारियों को मिलता था। लेकिन, बाद में इसका लाभ सभी नागरिकों को मिलने लगा।

    यह स्कीम रिटायरमेंट के बाद इनकम को जारी रखने के लिए शुरू की गई थी। इसमें निवेशक को रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ मिलता है।

    यह भी पढ़ें- LPG Price Cut: बजट से पहले आम जनता को राहत, कम हुए कमर्शियल सिलेंडर के दाम; जारी हुई नई दरें