Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    36 मिनट में 9 घंटे की कठिन तीर्थयात्रा, सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे, अदाणी ग्रुप को 4081 करोड़ का कॉन्ट्रेक्ट

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 05:45 PM (IST)

    उत्तराखंड में सोनप्रयाग को केदारनाथ से जोड़ने वाली रोपवे परियोजना के निर्माण के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड को अहम कॉन्ट्रेक्ट मिला है। कंपनी को नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड से लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) प्राप्त हुआ है। कंपनी ने कहा कि वह इसमें 4081 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।

    Hero Image
    अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड को सोनप्रयाग को केदारनाथ से जोड़ने वाली रोपवे परियोजना के निर्माण के लिए अहम कॉन्ट्रेक्ट मिला है।

    नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप की अहम कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड को सोनप्रयाग को केदारनाथ (Sonprayag and Kedarnath Ropeway) से जोड़ने वाली रोपवे परियोजना के निर्माण के लिए अहम कॉन्ट्रेक्ट मिला है। कंपनी को नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड से लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) प्राप्त हुआ है। इस परियोजना का निर्माण अदाणी एंटरप्राइजेज के रोड, मेट्रो, रेल और जल डिवीजन द्वारा किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि वह इसमें 4,081 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में अदाणी एंटरप्राइजेज ने कहा, "एक बार इस रोपवे के चालू हो जाने पर, 12.9 किलोमीटर लंबी कठिन यात्रा का समय 9 घंटे से घटकर सिर्फ 36 मिनट रह जाएगा, जिससे तीर्थयात्रा कहीं अधिक आसान और सुरक्षित हो जाएगी। रोपवे प्रत्येक दिशा में प्रति घंटे 1,800 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगा, जिससे हर साल लाखों तीर्थयात्रियों को सेवा मिलेगी। केदारनाथ में प्रति वर्ष लगभग 20 लाख तीर्थयात्री आते हैं, जो इस परियोजना के महत्व को दर्शाता है।"

    पर्वतमाला प्रोजेक्ट का हिस्सा यह रोपवे

    यह रोपवे, नेशनल रोपवे डेवलपमेंट प्रोग्राम- पर्वतमाला प्रोजेक्ट का हिस्सा है। सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर विकसित इस परियोजना को पूरा होने में 6 साल लगेंगे और निर्माण के बाद 29 वर्षों तक अदाणी एंटरप्राइजेज इसका संचालन करेगा। कनेक्टिविटी में सुधार के साथ-साथ, इस परियोजना से क्षेत्र में रोज़गार सृजन और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

    ये भी पढ़ें- Noida vs Greater Noida: दोनों में किसकी डिमांड, कौन ज्यादा बेहतर? कनेक्टिविटी से इन्फ्रास्ट्रक्चर तक समझें सबकुछ

    अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, "केदारनाथ रोपवे, हमारे लिए इंजीनियरिंग परियोजना से बढ़कर है, क्योंकि यह भक्ति और आधुनिक इन्फ्रा के बीच एक सेतु है।" उन्होंने कहा कि इस पवित्र यात्रा को सुरक्षित, तेज़ और अधिक सुलभ बनाकर, हम लाखों लोगों की आस्था का सम्मान करते हैं।

    बता दें कि अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी है। यह कंपनी इन्फ्रा सेक्टर में एयरपोर्ट्स, रोड, रेल, मेट्रो और डिफेंस समेत कई सेक्टर के लिए काम करती है। इस कंपनी का कुल मार्केट 2.75 लाख करोड़ से ज्यादा है।