Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई-वे पर खराब हो गई गाड़ी तो घबराइए मत; आपका क्रेडिट कार्ड इस तरह करेगा आपकी मदद

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 05 Jun 2023 06:30 PM (IST)

    बीच हाई-वे में अगर गाड़ी रुक जाए और आपके पास कैश भी न हो तब आप काफी परेशान होंगे । ऐसे में आपका क्रेडिट कार्ड आपकी मदद करेगा। आइए जानते हैं कि आपका कार्ड आपको किस तरह से इन समस्याओं से बाहर निकाल सकता है?

    Hero Image
    Roadside Assistance Feature: Your credit card will rescue you

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कई बार हम जब एक्सप्रेस-वे पर जाते हैं तो हमारी गाड़ी या तो खराब हो जाती है या फिर तेल की टंकी खाली हो जाती है। ऐसे में हमे सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना तब करना पड़ता है, जब आपके पास कैश भी मौजूद नहीं होता है। अब ऐसी हालात में आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके पास जो क्रेडिट कार्ड है वो काफी मददगार साबित होगा। आइए जानते हैं कि आप इस तरह के हालात में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

    क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें?

    एक्सप्रेस-वे या फिर हाईवे पर ट्रेवल करते समय अगर कार खराब हो जाती है या फिर टायर पंक्चर हो जाना ये काफी आम बात है। अगर आपके साथ कभी भी ऐसा नहीं हुआ तो आपको ऐसी हालात के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए।

    जब भी ऐसा कुछ होता है तो हम घबराहट में आकर आसान से ऑप्शन के भूल जाते हैं। हम क्रेडिट कार्ड को सिर्फ एक वायरलेस पेमेंट का ही ऑप्शन मानते हैं, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कई चीजों के लिए कर सकते हैं। कई क्रेडिट कार्ड में आपको फ्री में 'रोड साइड असिस्टेंस' की सुविधा मिलती है।

    क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले फीचर हमारे लिए काफी उपयोगी होते हैं। जरूरत के समय जब हमारे पास कैश नहीं होता है तब हम क्रेडिट कार्ड के जरिये पेमेंट कर सकते हैं।

    रोड साइड असिस्टेंस क्या होता है?

    जब भी आप किसी सड़क किनारे कोई मुसीबत में फंस जाते हैं तो रोडसाइड असिस्टेंस आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन होता है। इसमें टोइंग, बैटरी जम्पस्टार्ट करने, टायर बदलने, पेट्रोल की डिलीवरी करने, कार के बाहर लॉकआउट हो जाने जैसी सुविधाएं शामिल होती हैं।

    इसी के साथ अगर आपकी कार पूरी तरह बंद पड़ जाती है यानी कि वो ऑन ही नहीं हो रही है, तब रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस में आपको बैकअप व्हीकल और पास के होटल की सुविधा मिलती है।

    रोड साइड असिस्टेंस का उद्देश्य

    रोडसाइड असिस्टेंस का मकसद आपको मुसीबत में मदद करना है। आप अगर अपने क्रेडिट कार्ड के जरिये रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा का लाभ उठाते हैं तब आपके काफी पैसे सेव हो सकते हैं। मान लीजिए कि अगर हम कैश के जरिये किसी होटल और गाड़ी बुक करते हैं तब आपको ज्यादा पेमेंट करना पड़ेगा, वहीं रोडसाइड असिस्टेंस का लाभ उठा कर आपके पैसे सेव हो जाते हैं।

    लेकिन ये सुविधा आपको तभी मिलेगी, जब आपने अपने कार्ड पर रोडसाइड असिस्टेंस की मेंबपशिप ले रखी हो। अगर आपकी मेंबरशिप खत्म हो गी है या फिर उपलब्ध नहीं है तब आप इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं।

    मुफ्त में लें रोड साइड असिस्टेंस

    आप अपने क्रेडिट कार्ड पर फ्री में रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा ले सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ क्रेडिट कार्ड की कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना है। इस कॉल पर फोन की दूसरी तरफ ब्रेकडाउन असिस्टेंस प्रदान करने वाली कंपनी का प्रवक्ता आपसे बात करेगा। बैंक इन कंपनी के साथ टाई-अप करती है।

    कॉल करते वक्त आपको अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स को तैयार रखना है और आपको अपना लोकेशन बताना है। फिर आप अपनी परेशानी बताएंगे कि आपकी गाड़ी को क्या हुआ, इसी तरह की बाकी जानकारी देने के बाद असिस्टेंस प्रोवाइडर आपकी मदद करेगा।