Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Instruments का शेयर 4 प्रतिशत प्रीमियम के साथ हुआ लिस्ट, शुरुआत कारोबार के बाद गिरा स्टॉक

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 12:04 PM (IST)

    Rishabh Instruments का शेयर 441 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 4 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। बीएसई पर 4.30 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 460 रुपये पर लिस्ट हुआ। ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के आईपीओ को बाजार से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था। ये 31.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ में 75 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू शामिल था। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स आईपीओ 31.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। किफायती एनर्जी सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के शेयर सोमवार को 441 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 4 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। बीएसई पर 4.30 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 460 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि एनएसई पर शेयर 4.31 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 460.05 रुपये पर लिस्ट हुआ। इस दौरान कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 1721.55 करोड़ रुपये रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर लिखे जाने तक, शेयर में गिरावट आ गई और शेयर एनएसई पर 2.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 454.15 रुपये पर और बीएसई पर शेयर 2.95 प्रतिशत की बढ़त क साथ 454 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

    इसके अलावा आज रत्नवीर इंजीनियरिंग के आईपीओ की भी लिस्टिंग हुई है। यह अपने इश्यू प्राइस 98 रुपये के मुकाबले 31 प्रतिशत से प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है।

    ये भी पढ़ें- Dollar to Rupee Rate: शेयर बाजार में तेजी का रुपये को हुआ फायदा, डॉलर के मुकाबले 9 पैसे बढ़ा

    कितना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

    ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के आईपीओ को बाजार से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था। ये 31.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ की संस्थागत निवेशकों की ओर से काफी मांग देखी गई थी। इसका प्राइस बैंड 418 रुपये से लेकर 441 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

    ये भी पढ़ें- ADB ग्रीन फाइनेंसिंग फैसिलिटी के जरिए रियायती ब्याज दर पर भारत को देगा लोन, G20 अध्यक्षता की सराहना

    इस आईपीओ में 75 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू शामिल था, जबकि 94.3 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल था।

    कंपनी का कोरबार

    ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड का मुख्यालय महाराष्ट्र के नासिक में है। यह कंपनी फर्म विद्युत स्वचालन,मीटरिंग और माप, बिजली ऑटोमोटिव और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों सहित उद्योगों में विविध अनुप्रयोगों के साथ सटीक-इंजीनियर्ड उत्पादों पर केंद्रित है। यह लो-वोल्टेज करंट ट्रांसफार्मर और एनालॉग पैनल मीटर के निर्माण और आपूर्ति के मामले में अग्रणी कंपनियों में से एक है।

    कंपनी की वित्त वर्ष 2023 में आय 569.54 करोड़ रुपये थी, जो कि एक साल पहले 470.25 करोड़ रुपये थी। इसका दौरान कंपनी को 49.69 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जो वित्त वर्ष 2022 में 49.65 करोड़ रुपये था।