Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dollar to Rupee Rate: शेयर बाजार में तेजी का रुपये को हुआ फायदा, डॉलर के मुकाबले 9 पैसे बढ़ा

    Dollar to Rupee Rate आज के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की तेजी के साथ 82.93 पर खुला। इस दौरान रुपये ने 82.90 के उच्चतम स्तर और 82.96 के न्यूनतम स्तर को छुआ। डॉलर इंडेक्स में नरमी देखी गई है और यह104.72 पर है। एक्सपर्ट का मानना है कि डॉलर के मुकाबले रुपया 82.80 से लेकर 83.40 तक के दायरे में रह सकता है।

    By AgencyEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 11 Sep 2023 11:10 AM (IST)
    Hero Image
    रुपया 82.93 पर है। (जागरण फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार को सकारात्मक रुझान देखा जा रहा है। इस कारण अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 9 पैसे की तेजी के साथ 82.93 के स्तर पर शुरुआत कारोबार में टिका हुआ है। रुपये में तेजी की वजह भारतीय शेयर बाजार में बढ़त और डॉलर का कमजोर होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि कच्चे तेल के 90 डॉलर के ऊपर बने रहने और विदेशी फंड्स की ओर से की जा रही बिकवाली के कारण भारतीय मुद्रा में उछाल एक दायरे में है।

    ये भी पढ़ें- Bank Account के साथ कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, ऐसे करें अपने खर्च और बचत को मैनेज

    डॉलर और रुपये में कारोबार

    इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की तेजी के साथ 82.93 पर खुला। इस दौरान रुपये ने 82.90 के उच्चतम स्तर और 82.96 के न्यूनतम स्तर को छुआ। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.02 पर बंद हुआ था।

    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि इस सप्ताह घरेलू मुद्रास्फीति संख्या पर नजर रखना महत्वपूर्ण होगा और इससे मुद्रा में अस्थिरता आ सकती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपया 82.80 से लेकर 83.40 तक के दायरे में रह सकता है।

    ये भी पढ़ें-  RBI के Frictionless credit इनिशिएटिव से किसानों को हो रहा जबरदस्त फायदा, लोन राशि में हो रही बचत

    डॉलर इंडेक्स में कमजोरी

    दुनिया की छह करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती दर्शाने वाले डॉलर इंडेक्स में कमजोरी देखी जा रही है और यह 0.35 प्रतिशत गिरकर 104.72 पर है। ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.43 डॉलर प्रति बैरल पर है।

    30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 201.56 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 66,800.47 पर और एनएसई निफ्टी 69.45 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 19,889.40 पर पहुंच गया।