Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loan लेने वालों को RBI ने दी राहत, समय पर बैंकों ने नहीं लौटाए प्रॉपर्टी के दस्तावेज तो देना होगा जुर्माना

    By AgencyEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 03:59 PM (IST)

    RBI New Rule for return property papers to borrowers आरबीआई की ओर से कहा गया कि लोन पूरा होने के 30 दिन के अंदर ही ग्राहकों को दस्तावेजों वापस करने होंगे। अगर कोई बैंक ऐसा करने में विफल हो जाता है तो उसे ग्राहकों को 5000 रुपये प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना देना होगा। ( फोटो - जागरण फाइल)

    Hero Image
    बैंकों को लोन के लिए गिरवी रखे गए दस्तावेजों को 30 दिन के अंदर लौटाना होगा।

    नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बुधवार को बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से कहा गया कि अगर ग्राहक द्वारा लोन का भुगतान कर दिया गया है, तो उससे जुड़े पेपर्स बैंकों और वित्तयी संस्थाओं को लोन चुकाने के 30 दिनों के भीतर लौटाने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियम का पालन नहीं करने वाले बैंकों पर लगेगा जुर्माना

    आरबीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि अगर कोई बैंक और वित्तीय संस्था इस नियम का पालन नहीं करती है तो उसे ग्राहक को 5000 रुपये प्रति दिन की देरी के हिसाब से जुर्माना देना होगा।

    ये भी पढ़ें-   NCLAT ने कॉफी डे ग्लोबल के खिलाफ दिवालिया आदेश को किया रद्द, कंपनी का IndusInd Bank के साथ हुआ समझौता

    कई वित्तीय संस्थाएं करती थीं देरी

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि आरबीआई की ओर से नोट किया कि कई वित्तीय संस्थाओं की ओर से गिरवी रखी गई संपत्तियों के दस्तावजों को लोन पूरा होने के बाद रिलीज करने में देरी की जाती थी। ये ग्राहकों से झगड़े का कारण भी बनता था।

    लोन जारी करते समय ही लिखा होगा दस्तावेज लौटाने का स्थान

    आरबीआई की ओर से कहा गया कि अगर प्रॉपर्टी के दस्तावेज लोन जमा होने के 30 दिनों के अंदर वापस नहीं किए जाते हैं तो इसमें देरी होने के कारण को बैंक और वित्तीय संस्था को ग्राहकों को बताना होगा। साथ ही कहा गया कि लोन जारी करने के लेटर में ही प्रॉपर्टी के दस्तावेज वापस करने की टाइमलाइन और जगह के बारे में बताना होगा।

    ये भी पढ़ें- अगस्त में 23 प्रतिशत बढ़ी विमान से उड़ान भरने वाले लोगों की संख्या, प्री-कोविड के आंकड़े को भी पीछे छोड़ा

    दस्तावेज खोने पर ग्राहकों की करनी होगी मदद

    अगर किसी कारण से ग्राहकों की ओर से लोन के लिए गिरवी रखे गए दस्तावेजों को बैंक या वित्तीय संस्थाओं द्वारा खो दिया जाता है,तो दोबारा से पाने के लिए ग्राहकों को मदद करनी होगी। साथ ही इसमें आने वाले खर्च को भी उठाना होगा। हालांकि, ऐसे मामले में वित्तीय संस्थाओं को 30 दिनों को अतिरिक्त टाइम (कुल 60 दिन) मिलेंगे और इसके बाद ही पेनल्टी कैलकुलेट की जाएगी।