RBI MPC Meet 2024: किसानों के लिए बड़ा एलान, आसानी से मिलेगा इतने लाख का लोन
RBI MPC Meet 2024 Update भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा कर दी है। इस बार भी रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा दास ने किसानों के लिए भी अहम घोषणा की है। दरअसल कृषि लोन की लिमिट 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 4 दिसंबर 2024 से शुरू हुए आरबीआई एमपीसी बैठक (RBI MPC Meet 2024) के फैसलों का एलान हो गया है। इस बार भी रेपो रेट (Repo Rate) को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया गया है। यह 11वीं बार है जब रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार फरवरी 2023 में रेपो रेट में बदलाव हुआ था।
एमपीसी बैठक में लिए गए फैसलों का एलान में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Gov.Shaktikant Das) ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है।
बढ़ गई लोन की लिमिट
आरबीआई गवर्नर ने बताया कि किसानों के लिए लोन के नियमों को आसान कर दिया गया है। इसके अलावा अब गारंटी कृषि लोन (Agriculture Loan) की लिमिट 2 लाख रुपये हो गई है। पहले इस लोन की सीमा 1.6 लाख रुपये थी।
नहीं रखना होगा गिरवी
जब भी हम कोई बड़ी राशि में लोन लेते हैं तो बैंक या एनबीएफसी (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) हमसे गारंटी के लिए कुछ गिरवी रखवाता है। यह नियम किसानों पर भी लागू होता है, लेकिन उन्हें कई स्थितियों में बिना गारंटी के भी लोन मिल जाता है। आरबीआई ने नॉन-कोलैटरल लोन की लिमिट को बढ़ा दिया है।
अब किसान को बिना किसी गारंटी के भी 2 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा। हालांकि, इसके लिए किसानों को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे-पैन कार्ड (Pan Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card) और खेती से जुड़े डॉक्युमेंट अटैच करने होंगे।
यह भी पढ़ें: RBI MPC: Repo Rate 6.5 फीसदी पर बरकरार, RBI ने लगातार 11वीं बार ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव
2 लाख रुपये से ज्यादा लोन चाहिए
अब सवाल आता है कि अगर किसान को 2 लाख रुपये से ज्यादा का लोन चाहिए होगा तो वो क्या करें? 2 लाख रुपये से ज्यादा लोन के लिए किसान को जमीन से जुड़ डॉक्यूमेंट गिरवी रखवाने होंगे। अगर किसान लोन की भरपाई नहीं कर पाया तो बैंक गिरवी रखी चीज के जरिये लोन की राशि वसूल करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।