Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोन लेने वालों के लिए मुश्किल भरा रहा 2022, महंगाई के साथ इतना बढ़ गया ईएमआई का बोझ

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2022 08:30 PM (IST)

    Home Loan EMI 2022 में आरबीआई की ओर से महंगाई को कम करने के लिए रेपो रेट को पांच बार बढ़ाया जा चुका है। इससे आम आदमी पर ईएमआई का बोझ पिछले कुछ समय में काफी बढ़ा है।

    Hero Image
    RBI increase repo rate five time in 2022 (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। RBI Repo Rate Hike Timeline 2022 भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India -RBI) की ओर से 2022 में ब्याज दरों को कई बार इजाफा किया है। इससे देश के आम लोगों पर ईएमआई का बोझ बढ़ा है। आरबीआई ने ब्याज दरों बढ़ाने के पीछे बढ़ती महंगाई का तर्क दिया है। पिछले एक साल से खुदरा महंगाई दर लगातार सरकार की ओर से किए गए महंगाई के बैंड 2- 6 प्रतिशत से अधिक थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, इस साल फरवरी में रूस- यूक्रेन युद्ध और कोरोना के कारण आपूर्ति शृंखला बाधित होने की वजह पूरी दुनिया में महंगाई अपने उच्च स्तर पहुंच गई थी। इसके साथ कच्चे तेल ने भी कई साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था, जिस कारण 2022 में आरबीआई को कड़े कदम उठाने पड़े हैं।

    RBI ने पांच बार किया रेपो रेट में बढ़ोतरी

    आरबीआई की ओर से इस साल पहली बार रेपो रेट को मई में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद जून, अगस्त और सितंबर में 0.50-0.50-0.50 प्रतिशत का इजाफा किया गया था। वहीं, इस महीने की शुरुआत में भी रेपो में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई थी। इस कारण रेपो रेट जो कि 2022 की शुरुआत में 4 प्रतिशत था, वह 6.25 प्रतिशत पर आ गया है।

    रेपो रेट (Repo Rate), वह दर होती है, जिस पर आरबीआई की ओर से देश के कमर्शियल बैंकों को लोन दिया है। इसमें बढ़ोतरी होने से बैंकों की लागत में इजाफा हो जाता है, जिस वजह से आपके होम से लेकर कार लोन तक की ईएमआई में इजाफा हो जाता है।

    होम लोन पर बढ़ गई इतनी ईएमआई

    उदाहरण के लिए आपने एबीसी बैंक से 20,00,000 रुपये का होम लोन 7.00 प्रतिशत की ब्याज पर 15 सालों के लिए अप्रैल 2022 में लिया था। उस समय में ईएमआई 17,977 रुपये बनती थी, लेकिन अगर ब्याज दरों में हुई 2.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मिला दिया जाए, तो अब आपको 9.25 प्रतिशत की दर पर उसी लोन के लिए अब 20,584 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें-

    अगले 15 साल तक नहीं थमेगी Indian Economy की रफ्तार, अमेरिकी अर्थव्यवस्था को 2037 में मिलेगी सीधी टक्कर

    KFin Technologies IPO का आज जारी हो सकता है अलॉटमेंट, इस दिन होगी लिस्टिंग