RBI MPC Meet 2024: क्या 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रहेगी रेपो रेट? रियल एस्टेट के दिग्गजों ने जताई ये उम्मीद
RBI MPC Meet 2024 3 अप्रैल 2024 से आरबीआई की चालू वित्त वर्ष की पहली एमपीसी बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में समिती द्वारा रेपो रेट (Repo rate) से जुड़े कई अहम फैसले लेगी। इन फैसलों का एलान कल रिजर्व बैंक के गवर्नर द्वारा किया जाएगा। रियल एस्टेट के दिग्गज भी उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया जाएगा।

बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक समीक्षा बैठक (RBI MPC Meet 2024) शुरू हो गई है। कल रिजर्व बैंक (RBI MPC Meet) एमपीसी बैठक में लिए गए फैसलों का एलान करेगा। इस बार भी उम्मीद है कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा।
आखिरी बार फरवरी 2023 में रेपो रेट में कटौती की गई थी। रेपो रेट में कटौती ना होने पर रियल एस्टेट के दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भी उम्मीद जताई है कि इस बार भी केंद्रीय बैंक रेपो रेट को स्थिर करने का फैसला लेगी।
चलिए, जानते हैं कि रेपो रेट में कटौती को लेकर रियल एस्टेट के दिग्गज क्या कहते हैं।
क्रेडाई एनसीआर के अध्यक्ष और गौड़ ग्रुप के सीएमडी मनोज गौड़ ने कहा है कि
भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रही है। भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर विशेष रूप से लक्जरी और मिड सेगमेंट भी बेहतर कर रही है। वर्ष 2024 की पहली तिमाही में नए लॉन्च हुए लक्जरी घरों की 34 फीसदी हिस्सेदारी की हालिया रिपोर्ट भी अत्यधिक उत्साहजनक है।
इसके आगे वह कहते हैं कि हमें खुशी होगी कि अगर आरबीआई रेपो दर को अपरिवर्तित रखने के अपने पहले के फैसले को जारी रखती है। वहीं, किफायती आवास सेगमेंट की हिस्सेदारी में जारी गिरावट चिंता का विषय है। यह अच्छा होगा यदि आरबीआई किसी ऐसे कदम पर विचार करे जिससे इस क्षेत्र में नई जान फूंकी जा सके और देश के अपने घर के सपने को पूरा किया जा सके।
मिगसन ग्रुप के निदेशक यश मिगलानी ने कहा
रेपो रेट फरवरी 2023 से 6.5 प्रतिशत के उच्चस्तर पर बनी हुई है। देश की आर्थिक बुनियाद मजबूत है और महंगाई नियंत्रण में है। उम्मीद है कि आरबीआई रेपो रेट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करेगी और होम बॉयर्स और डेवलपर्स को ध्यान में रखते हुए ही कोई फैसला करेगी।
काउंटी ग्रुप के डायरेक्टर अमित मोदी के अनुसार
रियल एस्टेट सेक्टर एक बार फिर से रेपो दर में यथास्थिति बनाए रखने की उम्मीद कर रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति रेपो दर को अपरिवर्तित रखेगी। इससे रियल एस्टेट क्षेत्र को अपनी मौजूदा गति बनाए रखने में मदद मिलेगी। निश्चित रूप से डेवलपर्स, होम बॉयर्स और वित्तीय संस्थानों सहित सभी संबद्ध पक्षों को लाभ होगा।
एसकेए ग्रुप के निदेशक संजय शर्मा ने कहा
पिछले एक साल से रिजर्व बैंक ने लगातार रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। यह अर्थव्यवस्था के प्रति आरबीआई के भरोसे का प्रतीक है। इस बार भी उम्मीद है कि आरबीआई रेपो दर को स्थिर रखेगा। इससे संभावित घर खरीदारों को सीधा लाभ होगा। रेपो रेट यथावत रहने से साल 2023 रियल एस्टेट के लिए बेहतर रहा।
अंसल हाउसिंग के निदेशक कुशाग्र अंसल ने कहा
पिछली कई बार की घोषणाओं में आरबीआई ने रेपो दरों को यथावत रखा है, जो रियल एस्टेट कंपनियों और होम बॉयर्स के लिए सकारात्मक रुख का संकेत देता है। हम इस बैठक के बाद भी केंद्रीय बैंक की ओर से रेपो दर बरकरार रहने की उम्मीद कर रहे हैं।
ग्रुप 108 के मैनेजिंग डायरेक्टर संचित भूटानी का कहना है कि
पिछले साल रेपो रेट का न बढ़ना रियल एस्टेट और अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक रहा। यदि इस बार भी रेपो दर नहीं बढ़ती तो इसे आरबीआई का रियल एस्टेट सेक्टर के प्रति बदलता बेहतर दृष्टिकोण माना जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।