Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fixed Income: बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज चाहिए तो यहां कर सकते हैं निवेश, रिस्क भी सबसे कम

    Updated: Sun, 25 May 2025 07:30 AM (IST)

    ऐसे समय जब बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज घटाने का दौर चल रहा है आपके लिए बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न कमाने का एक विकल्प है। RBI Floating Rate Savings Bond उन निवेशकों के लिए हैं जो तयशुदा रिटर्न चाहते हैं। सॉवरेन बांड होने के कारण इन पर जोखिम सबसे कम होता है। ये बांड टैक्सेबल हैं और इनकम टैक्स ब्रैकेट के हिसाब से टैक्स लगेगा।

    Hero Image
    बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज चाहिए तो यहां कर सकते हैं निवेश

    अगर आप पांच साल से ज्यादा के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करना चाहते हैं, तो आपके पास Bank FD के अलावा एक और विकल्प है। यह विकल्प है आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बांड (RBI Floating Rate Savings Bond) 2020 का। इस पर अभी जो ब्याज की दर है, वह बैंक एफडी (higher interest than fixed deposit) से ज्यादा है। आइए इस RBI Bond के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बांड में सात साल के लिए पैसा लगा सकते हैं। फ्लोटिंग होने के कारण इस पर मिलने वाली ब्याज की दर में बदलाव होते रहते हैं। मौजूदा ब्याज दर 8.05% सालाना है। इसमें कम से कम 1000 रुपये का निवेश किया जा सकता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। ये बांड टैक्सेबल हैं। ब्याज से होने वाली आय पर आपके इनकम टैक्स ब्रैकेट के हिसाब से टैक्स लगेगा।

    बैंक ब्याज दर से तुलना

    एसबीआई - तीन करोड़ रुपये से कम जमा पर दो साल से तीन साल से कम अवधि के लिए सबसे अधिक 6.70% ब्याज, सीनियर सिटीजन को 7.20% ब्याज।

    आईसीआईसीआई बैंक - तीन करोड़ रुपये से कम जमा पर 18 माह से 2 साल तक सबसे अधिक 6.85% ब्याज, सीनियर सिटीजन को 7.35% ब्याज।

    एक्सिस बैंक - तीन करोड़ रुपये से कम जमा पर 18 माह से 2 साल तक सबसे अधिक 7.05% ब्याज, सीनियर सिटीजन को 7.55% ब्याज।

    (बैंकों की ब्याज दर उनकी वेबसाइट से ली गई हैं)

    किस तरह के निवेशकों के लिए अच्छे हैं आरबीआई बांड

    आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बांड उन कंजरवेटिव निवेशकों के लिए अच्छे कहे जा सकते हैं जो निश्चित रिटर्न चाहते हैं। सॉवरेन बांड होने के कारण इन पर जोखिम (low-risk investment) सबसे कम होता है। बैंक के माध्यम से भी इनमें ऑनलाइन या ऑफलाइन निवेश किया जा सकता है। कुछ बैंक ऑनलाइन आवेदन में ज्वाइंट एकाउंट या माइनर एकाउंट की अनुमति नहीं देते। इसके लिए आपको बैंक ब्रांच जाना पड़ेगा।

    ब्याज लेने के दो विकल्प

    आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बांड पर ब्याज लेने के लिए दो विकल्प हैं। आप चाहें तो हर छमाही रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, या नहीं तो ब्याज समेत पूरी रकम मैच्युरिटी के समय ले सकते हैं। छमाही रिटर्न हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को मिलेगा।

    कितना मिलेगा ब्याज

    आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बांड पर मिलने वाला ब्याज नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) पर मिलने वाले ब्याज से 0.35% अतिरिक्त होता है। अभी एनएससी पर ब्याज की दर 7.7% है। इसलिए आरबीआई बांड पर ब्याज की दर 8.05% है।

    कौन कर सकते हैं निवेश

    आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बांड में आम भारतीय नागरिक, ज्वाइंट इनवेस्टर, माइनर के बदले उनके माता-पिता या गार्जियन, हिंदू अविभाजित परिवार, चैरिटेबल संस्थान और यूनिवर्सिटी निवेश कर सकते हैं। एनआरआई को इनमें निवेश की इजाजत नहीं है।