Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm पर बड़ी खबर! RBI से मिली पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस की मंजूरी, ये बैन भी हटा; कल रॉकेट बनेंगे शेयर?

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 09:51 PM (IST)

    भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम को बड़ी राहत दी है। RBI ने Paytm की कंपनी पेटीएम पेमेंट सर्विसेस लिमिटेड (PPSL) को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि नवंबर 2022 में RBI ने Paytm के पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के आवेदन को खारिज कर दिया था और कंपनी को विदेशी निवेश (FDI) नियमों का पालन करके दोबारा आवेदन करने को कहा था।

    Hero Image
    भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम को बड़ी राहत दी है।

    नई दिल्ली| RBI approval Paytm : भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम को बड़ी राहत दी है। RBI ने Paytm की कंपनी पेटीएम पेमेंट सर्विसेस लिमिटेड (PPSL) को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। साथ ही, नए मर्चेंट्स को जोड़ने पर लगी रोक को भी हटा दिया है। यह खबर मंगलवार देर रात आई, जिसे लेकर माना जा रहा है कि बुधवार को पेटीएम के शेयरों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीपीएसएल, One 97 Communications Ltd की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। नवंबर 2022 में RBI ने Paytm के पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के आवेदन को खारिज कर दिया था और कंपनी को विदेशी निवेश (FDI) नियमों का पालन करके दोबारा आवेदन करने को कहा था। उस समय Paytm पर नए मर्चेंट्स को जोड़ने की पाबंदी भी लगाई गई थी, जो अब इस मंजूरी के साथ हटा ली गई है। RBI ने यह मंजूरी पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स एक्ट, 2007 के तहत दी है।

    RBI ने 12 अगस्त 2025 को एक आधिकारिक पत्र के जरिए यह मंजूरी दी, जिसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग्स में दी गई। RBI के लेटर के मुताबिक, यह मंजूरी सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर ऑपरेशंस के लिए है और इसके दायरे से बाहर की दूसरी पेमेंट गतिविधियों को शामिल नहीं करता। 

    यह भी पढ़ें- Hurun Rich List: अंबानी फैमिली देश में सबसे अमीर, अदाणी परिवार टॉप-10 से गायब; दूसरे-तीसरे पर कौन? देखें लिस्ट

    पत्र में कहा गया है कि, "यह सैद्धांतिक मंजूरी सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर ऑपरेशंस के लिए है, जैसा कि PA-PG दिशानिर्देशों में बताया गया है। मर्चेंट्स की ओर से किए जाने वाले 'पे-आउट ट्रांजैक्शंस' जैसे लेन-देन, जो इन दिशानिर्देशों के दायरे में नहीं आते, उन्हें PA ऑपरेशंस के लिए तय किए गए एस्क्रो खाते के जरिए नहीं करना चाहिए।"

    इस मंजूरी से पेटीएम को नए मर्चेंट्स जोड़ने और अपने डिजिटल पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है, जो पिछले करीब तीन साल से रेगुलेटरी अनिश्चितताओं के बीच अटका हुआ था।

    RBI ने इन शर्तों के साथ दी मंजूरी

    RBI ने पेटीएम को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी है। केंद्रीय बैंक ने PPSL को सिस्टम ऑडिट और साइबर सिक्योरिटी ऑडिट कराने की सलाह दी है। इसके लिए छह महीने के अंदर रिपोर्ट जमा करनी होगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह सैद्धांतिक मंजूरी रद्द हो जाएगी और अंतिम मंजूरी नहीं मिलेगी। इसके अलावा, PPSL को शेयरहोल्डिंग में बदलाव, नियंत्रण हासिल करने या पेमेंट सिस्टम ऑपरेशंस के ट्रांसफर के लिए RBI से पहले मंजूरी लेनी होगी।

    कैसा है पेटीएम के शेयरों का हाल

    पेटीएम के शेयर मंगलवार 0.31% की गिरावट के साथ 1,118.50 रुपए पर बंद हुए। पिछले एक महीने में पेटीएम का स्टॉक 14.75% ऊपर गया है। वहीं, पिछले 1 साल में इसने 117 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। हालांकि, यह अब भी आईपीओ प्राइस से काफी नीचे है। इसका 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,136 रुपए और लो लेवल 499.35 रुपए है। 

    तो क्या हो रही पेटीएम की वापसी?

    यह खबर पेटीएम की मजबूत वित्तीय वापसी के साथ आई है। अप्रैल-जून 2025 (Q1 FY26) में पेटीएम ने 123 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 839 करोड़ रुपए के घाटे के मुकाबले बड़ा बदलाव है। यह कंपनी के लिस्ट होने के बाद से पहला ऑपरेशनल तौर पर कमाया गया तिमाही मुनाफा है। 

    एक दिन में दर्ज हुई थी 20% की गिरावट

    जनवरी 2024 में RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर पाबंदियां लगाई थीं। जिसके बाद एक फरवरी 2024 को इसमें 20 फीसदी की भारी गिरावट के साथ लोअर सर्किट पर खुला। स्टॉक152.20 रुपए की गिरावट के साथ 608.80 रुपए पर पहुंच गया था। जिसके बाद कंपनी के छह महीने मुश्किल भरे रहे। हालांकि, इसके बाद पेटीएम ने खर्चों पर सख्त नियंत्रण, पेटीएम इनसाइडर जैसे गैर-प्रमुख कारोबार बेचने और मर्चेंट लेंडिंग बिजनेस को रीसेट करके वापसी की है।

    पेटीएम से निकल चुका चीनी निवेश

    इसके साथ ही, चीनी फिनटेक कंपनी एंट फाइनेंशियल ने हाल ही में पेटीएम से अपनी पूरी 5.84 फीसदी हिस्सेदारी करीब 3,800 करोड़ रुपए में बेचकर पूरी तरह बाहर निकल लिया है। इससे कंपनी में चीनी स्वामित्व शून्य हो गया है, जो शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव है।

    ताजा तिमाही में पेटीएम का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 28 फीसदी बढ़कर 1,918 करोड़ रुपए हो गया, जबकि योगदान मुनाफा 52 फीसदी बढ़कर 1,151 करोड़ रुपए रहा, जिसका मार्जिन 60 फीसदी रहा। साथ ही, पेटीएम का स्टॉक भी तेजी दिखा रहा है।