Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI ने IDFC को IDFC First बैंक से बाहर निकलने की दी अनुमति, 5 साल की लॉक-इन अवधि समाप्त

    By NiteshEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jul 2021 12:40 PM (IST)

    आरबीआई के नियम कहते हैं कि गैर-ऑपरेटिव वित्तीय होल्डिंग कंपनी जो बैंक की प्रमोटर है उसकी शेयरधारिता बैंक की चुकता वोटिंग इक्विटी पूंजी का कम से कम 40 फीसद होनी चाहिए यह बैंक के बिजनेस शुरू होने की तारीख से 5 साल की अवधि के लिए लॉक हो जाएगी।

    Hero Image
    RBI allows IDFC to exit IDFC First Bank as five year lock in period ends

    नई दिल्ली, आइएएनएस। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने IDFC को IDFC First Bank से बाहर निकलने की अनुमति दे दी है। IDFC के मुताबिक, आरबीआई ने 20 जुलाई को स्पष्ट किया कि 5 साल की लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद, IDFC लिमिटेड आईडीएफसी फस्र्ट बैंक लिमिटेड के प्रमोटर के रूप में बाहर निकल सकता है। बीएसई को दी गई एक नियामक फाइलिंग में उसने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

    मालूम हो कि आरबीआई के नियम कहते हैं कि गैर-ऑपरेटिव वित्तीय होल्डिंग कंपनी, जो बैंक की प्रमोटर है उसकी शेयरधारिता बैंक की चुकता वोटिंग इक्विटी पूंजी का कम से कम 40 फीसद होनी चाहिए, यह बैंक के बिजनेस शुरू होने की तारीख से 5 साल की अवधि के लिए लॉक हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Mobile App के जरिये लोन लेने से फर्जीवाड़े की आशंका ज्यादा, इन बातों का रखें ख्याल

    कंपनी अब आईडीएफसी फस्र्ट बैंक के प्रमोटर के रूप में बाहर निकल सकती है, क्योंकि पांच साल की लॉक-इन अवधि समाप्त हो गई है।

    यह भी पढ़ें: आधार से आपका पैन लिंक है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक

    उल्लेखनीय है कि IDFC First Bank को आरबीआई की ओर से 2014 में बंधन बैंक के साथ लाइसेंस दिया गया था। फिर साल 2018 में आईडीएफसी बैंक लिमिटेड और कैपिटल फस्र्ट लिमिटेड की ओर से बताया गया कि उन्होंने आईडीएफसी फस्र्ट बैंक बनने के लिए विलय कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: आधार असली है या नकली, आसानी से लगा सकते हैं पता

    लॉक-इन अवधि के बाद, RBI ने आईडीएफसी फस्र्ट बैंक के प्रमोटर के रूप में IDFC को वापस लेने की इजाजत दी है।

    यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से एक करोड़ लोग हुए बेरोजगार, 97 प्रतिशत परिवारों की आय घटी: रिपोर्ट

     

    यह भी पढ़ें: Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी के बेहतर भविष्य के लिए इस योजना में निवेश है फायदेमंद, जानिए इससे जुड़ी हर जानकारी