Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card: कहीं आपके नाम पर कोई और तो नहीं ले रहा राशन, कैसे करें पता?

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 03:09 PM (IST)

    राशन कार्ड आज एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। इसके बिना आप सरकार द्वारा बांटे गए मुफ्त या कम कीमत वाले राशन का फायदा नहीं उठा सकते हैं। हर राज्य सरकार द्वारा नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत मुफ्त या कम कीमत पर राशन बांटा जाता है। कई बार हमारे राशन कार्ड का दुरुपयोग होता है और इसके बारे में हमें जानकारी नहीं होती।

    Hero Image

    नई दिल्ली। राशन कार्ड खासकर जरूरतमंद लोगों के लिए बनाया गया है। जरूरत और सैलरी के अनुसार अलग-अलग राशन कार्ड मुहैया कराया जाता है। वहीं राशन कार्ड का अलग-अलग रंग अलग-अलग जरूरतें और विशेषताएं दर्शाता है। 

    इसके बिना आप मुफ्त या कम कीमत वाले राशन का फायदा नहीं उठा सकते हैं। अगर आप भी राशन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे नाम पर कोई राशन ले लेता है और हमें पता भी नहीं चलता। राशन कार्ड को लेकर भी आज धोखाधड़ी बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए जानते हैं कि आप कैसे जान सकते हैं कि आपका राशन कार्ड कोई और इस्तेमाल कर रहा है या नहीं?

    कैसे करें चेक?

    अगर आप ये चेक करना चाहते हैं कि राशन कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है या नहीं, तो इसे नीचे दिए गए तरीके से पता कर सकते हैं।

    आप ये खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट या राज्य की वेबसाइट से पता लगा सकते हैं। अलग-अलग राज्य राशन कार्ड की सुविधा के लिए अलग-अलग वेबसाइट का निर्माण किया है। 

    अगर आप अपने राज्य की वेबसाइट का पता लगाना चाहते हैं, तो आपको गूगल पर अपने राज्य का नाम के साथ राशन कार्ड लिखना होगा। आप NSDL की वेबसआइट पर जाकर Ration Card के ऑप्शन पर जाएं, यहां आपको Ration Card Details on state portal का ऑप्शन दिख जाएगा। इस पर क्लिक करते ही आपके पास कई राज्यों की लिस्ट आएगी। जैसे ही आप अपने राज्य के नाम पर क्लिक करेंगे। आपके सामने राज्य की राशन के लिए बनाई गई वेबसाइट खुल जाएगी। 

    अब खाद्य आपूर्ति विभाग या राज्य की वेबसाइट किन्हीं एक का चयन करें। इसके बाद यहां Ration Card Details या ट्रांजेक्शन हिस्ट्री दिख जाएगा, इस पर क्लिक करें। 

    इसके बाद यहां राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर स्टेटस पता कर सकते हैं। 

    ये भी देख सकते हैं कि आपका राशन किस तारीख, कितना और क्या-क्या लिया गया है। 

    ऐप और SMS के जरिए भी कर सकते हैं चेक

    आप मेरा राशन कार्ड ऐप के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप पर मांगी गई जानकारी दर्ज कर लॉगिन करना होगा। इसके बाद यहां राशन कार्ड डिटेल्स या Transaction History वाले ऑप्शन पर आपको स्टेटस दिख जाएगा।

    कई राज्य सरकार की ओर से उपभोक्ता को फोन पर ही राशन कार्ड विभाजन को लेकर मैसेज आ जाता है।

    अगर आपका राशन कार्ड का कोई और इस्तेमाल कर रहा है या किसी और के द्वारा राशन लिया जा रहा है। तो आप नीचे दिए गए विकल्प के जरिए शिकायत कर सकते हैं। 

    1. आपके राज्य की वेबसाइट पर मौजूद नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
    2. या डीलर के पास भी राशन मुहैया ना होने को लेकर शिकायत की जा सकती है।