Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card: बिचौलियों के चक्कर में फंसे बिना घर बैठे करें राशन कार्ड के लिए आवेदन, बेहद आसान है प्रोसेस

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Sat, 06 May 2023 07:00 PM (IST)

    राशन लेने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना जरूरी होता है। कई बार लोग बिचौलियों के चक्कर में फंस कर राशन कार्ड के लिए सालों साल इंतजार करते रहते हैं लेकिन अब आप घर बैठे राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    Now apply for ration card sitting at home in this way without getting trapped in middlemen

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: देश में आम आदमी और गरीब नागरिकों के लिए सरकार की ओर से तरह-तरह की योजनाएं चलाई जाती है। इन्हीं योजना में से एक है मुफ्त राशन योजना। केंद्र सरकार की ओर से गरीबों के लिए हर महीने मुफ्त में राशन दिया जाता है ताकि बढ़ती मंहगाई में वो अपना पेट भर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की ओर से दिए जा रहे इस मुफ्त राशन को पाने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना जरूरी है। आज कल आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड जितना जरूरी है उतना ही गरीबों के लिए राशन कार्ड जरूरी है। तो आइएं जानते हैं की आप घर बैठे इस जरूरी कार्ड के लिए कैसे आवेदन दे सकते हैं।

    क्यों बनवाएं राशन कार्ड ?

    यह कार्ड ना सिर्फ आपको राशन दिलाएगा, बल्कि सरकार की ओर से जारी यह सरकारी कार्ड, आधार कार्ड की तरह ही आपकी पहचान और निवास प्रमाण का सबूत होगा। जी हां राशन कार्ड पर भी आधार कार्ड की तरह सारी जानकारी मौजूद होती है। आपको बता दें की राज्य सरकार की ओर से वहां के योग्य परिवारों को राशन कार्ड दिया जाता है।

    ऑनलाइन करें अप्लाई

    अब आपको राशन कार्ड बनवाने के लिए किसी भी साइबर कैफे या दुकान में जाने की जरूरत नहीं है। अब आप आसानी से घर बैठे इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    जैसे की हमने आपकों बताया कि राशन कार्ड राज्य सरकारें देती हैं तो इसके लिए आपको अपने राज्य के अनुसार राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, तो आपको https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx वेबसाइट पर जाना होगा।

    इसके बाद आप अपने जिले के हिसाब से मांगी गई सारी जानकारी भर दें। दस्तावेज के तौर पर आपको आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक खाते की जानकारी देनी होगी। यह सारी जानकारी देकर सब्मिट पर क्लिक कर दें।

    45 रुपये तक लग सकता है चार्ज

    अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से आवेदन कर्ता को 5 रुपये से लेकर 45 रुपये तक का चार्ज देना पड़ सकता है। बिहार के निवासियों के लिए आपको http://epds.bihar.gov.in/ पर जाकर अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।

    राशन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

    • आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड में से कोई एक
    • आवासीय पता प्रमाण पत्र के लिए आपके पास बिजली, पानी, टेलीफोन का बिल में से कोई एक होना जरूरी है।
    • राशन कार्ड के लिए आपको आय प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है।