Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UIDAI ने Aadhaar के लिए लॉन्च की नई सुविधा, अब घर बैठे वेरिफाई कर सकेंगे अपना ईमेल और फोन नंबर

    UIDAI ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए अब आधार कार्ड पर अपने ईमेल और फोन नंबर को वेरिफाई करने की सुविधा दी है। यूआईडीएआई ने तब लॉन्च की जब काफी लोगों को यह नहीं पता होता था कि उनका कौन सा नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक है।

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 02 May 2023 09:50 PM (IST)
    Hero Image
    Now you can verify your email and phone number on your own

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) आज ग्राहकों को एक सुविधा देने का एलान किया है। लगभग सभी लोग इस सुविधा का बेसब्ररी से इंतजार कर रहे थे। अब आप घर बैठे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरिफाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां सही पढ़ रहे हैं आप, यूआईडीएआई ने आज इस सुविधा को जोड़ने की घोषणा की, जिससे लोगों को अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को आसानी से वेरिफाई कर सकते हैं। यह बदलाव तब आया जब कुछ मामलों में, लोगों को पता ही नहीं था कि उनके मोबाइल नंबरों में से कौन सा मोबाइल नंबर उनके आधार से जुड़ा हुआ है।

    वेबसाइट और ऐप के माध्यम से करें बदलाव

    यूआईडीएआई ने एक बयान जारी कर बताया कि, यूआईडीएआई के आधिकारिक वेबसाइट पर 'वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर' सुविधा के तहत या एमआधार ऐप के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

    यह सुविधा लोगों पुष्टि कर सकते हैं कि कौन सा ईमेल/ मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ है। ज्यादातर मामलों में लोगों को पता ही नहीं होता था कि कौन सा मोबाइल नंबर आधार के साथ जुड़ा है। अब ऐसे कठिनाईयों से लोगों को आजादी मिल जाएगी।

    इस सुविधा से होगा यह लाभ

    लोगों को इस सुविधा से यह भी जानकारी मिलेगी कि किसी विशेष मोबाइल नंबर के लिंक न होने की स्थिति में भी

    यदि वे चाहें तो मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं। यदि मोबाइल नंबर पहले से ही रजिस्टर्ड होगा तो लोगों को स्क्रीन पर दिखाई देगा कि आपका नंबर पहले से ही लिंक है।

    यदि किसी का नामांकन के दौरान उसके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर याद नहीं है, तो वह माई आधार पोर्टल या एम आधार ऐप पर आधार सत्यापन सुविधा पर मोबाइल के अंतिम तीन अंकों की जांच कर सकता है। ईमेल और मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के लिए, निवासी को निकटतम आधार केंद्र पर जाना होगा।