राकेश झुनझुनवाला की फेवरेट कंपनी के शानदार नतीजे, मंगलवार को शेयरों में दिखेगी हलचल; निवेशकों की पैनी नजर
टाटा ग्रुप की टाइटन (Titan Share) ने सोमवार को बिजनेस अपडेट में जानकारी दी कि उसके घरेलू बिजनेस में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में FY26 की पहली तिमाही में 19 फीसदी की वृद्धि देखी गई। इस खबर का असर मंगलवार को शेयर बाजार में Titan के शेयरों पर दिख सकता है।
नई दिल्ली। ज्वेलरी और घड़ी बनाने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी और दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला की फेवरेट टाइटन ने FY26 ने पहले क्वार्टर का अपडेट दिया है। टाइटन कंपनी ने सोमवार को एक बिजनेस अपडेट में कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसके घरेलू कारोबार में 19% की वृद्धि हुई है।
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पिछले वित्त वर्ष की तुलना में FY26 की पहली तिमाही में इंटरनेशनल कारोबार में 49 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। उसका घरेलू ज्वेलरी बिजनेस में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में FY26 की पहली तिमाही में 18 फीसदी की ग्रोथ देखी गई।
कंपनी ने बताया कि अक्षय तृतीया के दौरान सेल में काफी उछाल देखी गई। उसने अप्रैल-जून तिमाही में 19 ज्वेलरी स्टोर खोले। जून 2025 तक उसके ज्वेलरी स्टोर की कुल संख्या 1086 हो गई।
घड़ी के बिजनेस में भी दिखी ग्रोथ
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि उसके घड़ी के बिजनेस में भी अच्छी ग्रोथ देखी गई है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस तिमाही इसमें 23 फीसदी की ग्रोथ दिखी। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में सोनाटा की सेल्स में ग्रोथ दिखी। इसके साथ फास्टट्रैक और अन्य इंटरनेशनल ब्रांड्स में वृद्धि देखी गई। इस तिमाही कंपनी ने 9 घड़ी के स्टोर और जोड़े। जून 2025 तक उसके घड़ी के स्टोर की संख्या 1244 हो गई।
आई केयर में भी दिखी वृद्धि
टाइटन के आई केयर बिजनेस की बात करें तो पिछले साल की तुलना में इस तिमाही में 12 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है। इतना ही नहीं टाइटन ने आई केयर के 20 स्टोर और खोले। जून 2025 तक उसके कुल आई केयर स्टोर की संख्या 872 हो गई।
कैसा रहा है टाइटन के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक साल में टाइटन के शेयर 16.28 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं। वहीं, इस साल जनवरी से अब तक इसके शेयर 12.79 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं। पिछले 6 महीनों में टाइटन के शेयरों ने 4.70 फीसदी का रिटर्न दिया है। सोमवार 7 जुलाई 2025 को इसके शेर 0.46 फीसदी गिरकर 3670 रुपये के स्तर पर बंद हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।