Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजीव सूरी ने संभाली नोकिया की कमान, बने सीईओ

    By Edited By:
    Updated: Tue, 29 Apr 2014 11:50 AM (IST)

    फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी नोकिया ने आज भारतीय मूल के राजीव सूरी को अपना सीईओ एवं अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। इससे पहले, 46 वर्षीय राजीव सूरी नोकिया सॉल्यूशन एंड नेटवर्क को हेड कर रहे थे। नोकिया ने अपना हैंडसेट मोबाइल बिजनेस सॉफ्टवेयर की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉॅफ्ट को 7.2 अरब डा

    नई दिल्ली। फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी नोकिया ने आज भारतीय मूल के राजीव सूरी को अपना सीईओ एवं अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। इससे पहले, 46 वर्षीय राजीव सूरी नोकिया सॉल्यूशन एंड नेटवर्क को हेड कर रहे थे। नोकिया ने अपना हैंडसेट मोबाइल बिजनेस सॉफ्टवेयर की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉॅफ्ट को 7.2 अरब डॉलर में बेच दिया है। राजीव ने स्टिफन एलोप की जगह ली है, जोकि वापस माइक्रोसॉफ्ट में कार्यकारी सह अध्यक्ष (डिवाइस ग्रुप) के पद पर लौट गए हैं। इसके अलावा, सिस्टो सीलास्मा जोकि अंतरिम सीईओ थे वो अब वापस नोकिया के निदेशक मंडल के चेयरमैन पद पर लौट आए हैं। वह अपना कार्यभार 1 मई से संभालेंगे। उन्होंने कहा, 'नोकिया एक नया अध्याय शुरू कर रही है, नोकिया बोर्ड और मैं पूरी तरह से विश्वस्त हैं कि राजीव कंपनी को आगे ले जाने के लिए सही व्यक्ति हैं। उन्होंने रणनीति स्पष्टता, इनोवेशन और ग्रोथ को लेकर अपना क्षमता को साबित किया है। साथ ही अनुशासन, क्रियान्वयन और परिणाम को भी सुनिश्चित किया है।' सूरी ने कहा, 'इस बदलते तकनीकी दौर में नोकिया नई संभावनाओं को हाथों हाथ लेने के लिए तैयार है। नोकिया के पास लोगों के साथ जुड़ने और तीन मजबूत कारोबार का अनुभव है, जो इसमें कारगर साबित होगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोसॉफ्ट के नये सीईओ सत्या नडेला की तहत सूरी भी मंगलौर विश्वविद्यालय से ग्रेजूएट हैं। सूरी अब ग्लोबल फर्मो का नेतृत्व करने वाले भारतीय सीईओ के क्लब में शामिल हो गए हैं। भारत में उन्होंने आरपीजी गु्रप और आइसीएल में काम काम किया था। वह संभवत: अकेले प्रोफेशनल सीईओ होंगे जिन्होंने किसी तरह का पीजी या एमबीए कोर्स नहीं किया।

    पढ़ें : आखिरकार पूरा हो होगा नोकिया-माइक्रोसॉफ्ट का सौदा

    इतनी बड़ी जिम्मेदारी का सपना भी नहीं आया था: नडेला

    comedy show banner