Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतनी बड़ी जिम्मेदारी का सपना भी नहीं आया था: नडेला

    By Edited By:
    Updated: Sat, 22 Mar 2014 02:37 PM (IST)

    माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह 78 अरब डॉलर की ग्लोबल साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की जिम्मेदारी संभालेंगे। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज से संबंधित एक सम्मेलन के दौरान नडेला ने कहा, मेरा लालन-पालन भारत में हुआ। मैंने

    बेंगलुरू । माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह 78 अरब डॉलर की ग्लोबल साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की जिम्मेदारी संभालेंगे।

    माइक्रोसॉफ्ट विंडोज से संबंधित एक सम्मेलन के दौरान नडेला ने कहा, मेरा लालन-पालन भारत में हुआ। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के तौर पर मुझे आप सभी से बातें करने का मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : हैकरों से लड़ने पर 30500 अरब रुपये खर्च करेंगी कंपनियां

    डेवलपर्स, व्यापार और टेक्नोलॉजी के बारे में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आईटी पेशेवरों को संबोधित करते हुए नडेला ने कहा, 'सही मायने में उस दौरान मेरी रचि टेक्नोलॉजी से ज्यादा क्रिकेट में थी।' इस साल फरवरी में नडेला माइक्रोसाफ्ट के सीईओ बने हैं। उन्होंने स्टीव बालमर की जगह ली। माइक्रोसॉफ्ट के 38 साल के इतिहास में बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर के बाद नडेला तीसरे सीईओ हैं।

    पढ़ें : सॉफ्टवेयर की दुनिया का बादशाह भी निकला क्रिकेट का दीवाना

    एज्योर क्लाउड शानदार

    नडेला ने कहा, 'मुझे भरोसा है कि एज्योर क्लाउड प्लेटफॉर्म शानदार है और इसके साथ भारत के लिए काफी मौके हैं। विंडोज एज्योर खुला और लचीला क्लाउड प्लेटफॉर्म है। यह माइक्रोसॉफ्ट प्रबंधित डाटा केंद्रों के ग्लोबल नेटवर्क के एप्लीकेशन तैनात करने और उसके प्रबंधन में सक्षम है।'

    comedy show banner