1000 रुपए उधार लेकर खरीदी लॉटरी, लगा ₹11 करोड़ का जैकपॉट; राजस्थान में सब्जी बेचने वाले की कहानी इमोशनल कर देगी!
Vegetable Seller Wins Lottery 11 crore: राजस्थान के कोटपूतली में सब्जी विक्रेता अमित सेहरा ने दोस्त से उधार लिए 1000 रुपए से 11 करोड़ की लॉटरी जीती। जैकपॉट जीतने के बाद अमित ने सबसे पहले कर्ज चुकाने और दोस्त की बेटियों को 50-50 लाख रुपए देने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि वे बाकी पैसे से बच्चों की पढ़ाई और घर बनवाएंगे। अमित की कहानी इंसानियत और आभार का प्रतीक है।
-1762351610302.webp)
1000 रुपए उधार लेकर खरीदा लॉटरी टिकट, लगा ₹11 करोड़ का जैकपॉट
Vegetable Seller Wins Lottery 11 crore: किस्मत कब और कैसे पलट जाए, कोई नहीं जानता। कुछ ऐसा ही हुआ राजस्थान के कोटपूतली में सब्जी बेचने वाले अमित सेहरा के साथ। उन्होंने अपने दोस्त से 1000 रुपए उधार लेकर लॉटरी खरीदी, जिसने अमित को एक झटके में 11 करोड़ रुपए (Amit Sehra Rs 11 Crore Jackpot) का मालिक बना दिया। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद भी उनका पहला ख्याल आलीशान जिंदगी नहीं, बल्कि उन लोगों का कर्ज चुकाने का था, जिन्होंने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया। खासकर उस दोस्त का- जिसने उन्हें 1000 रुपए उधार दिए थे। लॉटरी जीतने पर अमित ने दोस्त के लिए ऐसी बात कह दी, जिसने लोगों का दिल जीत लिया।
सबसे पहले क्या करेंगे? दिल छू लेने वाली इच्छा
11 करोड़ का जैकपॉट लगने पर अमित भावुक हो गए और कहा कि, "मैं अपनी खुशी बयां नहीं कर सकता। पंजाब सरकार और लॉटरी एजेंसी का धन्यवाद। मेरी सारी गरीबी खत्म हो गई है।" अमित ने बताया कि वे सबसे पहले उस दोस्त का अहसान चुकाएंगे जिसने उन्हें 1,000 रुपए उधार (Friend Helps Win Lottery) दिए थे। वो अपने दोस्त की दो बेटियों को 50-50 लाख रुपए देने का फैसला कर चुके हैं। अमित ने कहा, "मेरी मां नहीं रही, इसलिए बेटी का दर्द समझता हूं। बाकी पैसा अपने बच्चों की पढ़ाई और घर बनाने में लगाऊंगा।"
यह भी पढ़ें- 'न ITR रिफंड मिलेगा, न सैलरी आएगी', अगर 31 दिसबंर तक नहीं किया ये काम; पैन कार्ड भी हो सकता है डिएक्टिवेट
ठेले से करोड़ों तक, लेकिन दिल ज़मीं पर
अमित की ये कहानी सिर्फ लॉटरी जीतने की नहीं, बल्कि इंसानियत, आभार और दिल की अमीरी की कहानी है। रोज की जद्दोजहद से जूझने वाला एक साधारण सब्जीवाला आज करोड़पति है, लेकिन सबसे पहले उसे याद आया- "किसी ने मुझ पर भरोसा करके 1,000 रुपए दिए थे।"
सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर की तारीफ
अमित का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा कि राजस्थान के लोग सच में जमीन से जुड़े होते हैं। उम्मीद है ये पैसा सही जगह लगे। दूसरे ने लिखा, अच्छा हुआ जीता, बस बाकी विजेताओं की तरह पूरा पैसा बर्बाद न कर दे। कुछ ने चिंता जताई कि इतना मासूम लग रहा है, इसे मशहूर क्यों कर रहे हो? दुनिया अच्छी नहीं है। वहीं एक ने चेतावनी दी कि नाम पब्लिक नहीं करना चाहिए था, अब अनचाहा अटेंशन मिलेगा।
कैसे लगा 11 करोड़ रुपए का जैकपॉट?
अमित सेहरा ने दोस्त से 1,000 रुपए उधार लेकर पंजाब स्टेट लॉटरी दीवाली बंपर 2025 (Punjab Diwali Bumper Winner 2025) की दो टिकट खरीदी थी। बठिंडा में 500 रुपए का खरीदा टिकट जैकपॉट निकला, जबकि दूसरा टिकट 1,000 रुपए का इनाम जीत गया। पंजाब स्टेट लॉटरी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अमित ने इनाम क्लेम करने के लिए डॉक्यूमेंट्स जमा कर दिए हैं। वह राजस्थान के कोटपुतली के रहने वाले हैं और सब्जी की छोटी ठेला गाड़ी लगाकर घर चलाते थे।
भारत में कितना बड़ा है लॉटरी का कारोबार?
भारत में लॉटरी का जबरदस्त बाजार है। ग्रांड व्यू रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 तक भारत में लॉटरी मार्केट 28621 मिलियन डॉलर (करीब 25.35 लाख करोड़ रुपए) का है। जो 2025 से 2030 तक 6.5% की रफ्तार से बढ़ेगा। लेकिन ये सिर्फ 13 राज्यों तक सीमित है। लीगल तौर पर यह केरल, नागालैंड, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, पंजाब, झारखंड में खेली जाती है। जिसे राज्य सरकारें चलाती हैं और टिकट बिक्री से करोड़ों की कमाई करती हैं। बाकी अन्य राज्यों में लॉटरी पूरी तरह बैन है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।