Rajasthan Richest Persons: ये हैं राजस्थान के 10 सबसे बड़े अमीर धुरंधर, अदाणी-अंबानी को देते हैं सीधी टक्कर
Rajasthan Richest Persons राजस्थान में एक से एक बड़े-बड़े बिजनेसमैन रहते हैं। अमीरों की लिस्ट में Kumar Mangalam Birla से लक्ष्मी मित्तल का नाम शामिल हैं। ये अरबपति भारत की अरबपतियों की लिस्ट में भी आते हैं। आइए जानते हैं कि राजस्थान के टॉप 10 अमीर व्यक्तियों में किसका-किसका नाम शामिल है।

Rajasthan Richest Persons: राजस्थान। क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य। इस प्रदेश की अपनी एक अलग पहचान है। अलग शान है। इसकी मिट्टी से एक से एक बड़े-बड़े बिजनेसमैन निकले हैं। प्राचीन समय में भी राजस्थान की मिट्टी ने एक से एक बड़े-बड़े व्यापारी दिए। भारत की आजादी में भी राजस्थान के सेठों ने बड़ी भूमिका निभाई। आज ये प्रदेश किसी की पहचान का मोहताज नहीं। राजस्थान के एक से एक बड़े-बड़े दिग्गज भारत ही नहीं दुनिया में अपनी एक अलग पहचान से जाने जाते हैं। आज हम आपको राजस्थान के टॉप 10 अमीर व्यक्तियों (Top 10 Richest Person in Rajasthan 2025) के बारे में बताएंगे।
इस लिस्ट में ऐसी-ऐसी हस्तियां हैं जिनका नाम भारत के अरबपतियों की सूची में आता है। राजस्थान के इन अरबपतियों में से किसी का संबंध जयपुर (Jaipur) तो किसी का संबंध (Udaipur) से है। ये अरबपति सीधे तौर पर अदाणी और अंबानी को टक्कर देते हैं।
राजस्थान के टॉप 10 सबसे अमीर व्यक्ति । Top 10 Richest Person in Rajasthan 2025
राजस्थान का सबसे अमीर व्यक्ति कौन?
आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला राजस्थान के सबसे धनी (Rajasthan Richest Person) लोगों की सूची में सबसे ऊपर हैं। उनके बिजनेस की राजस्थान में गहरी जड़ें हैं, और सीमेंट, खनन और धातु उद्योग राजस्थान के औद्योगिक विकास की रीढ़ हैं। Kumar Mangalam Birla की नेटवर्थ ₹1.7 लाख करोड़ ($20B) है।
राजस्थान का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति कौन?
Second Richest Person Of Rajasthan: आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष लक्ष्मी निवास मित्तल दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित इस्पात दिग्गजों में से एक हैं। हालांकि उनका निवास लंदन में है, लेकिन उनका मूल राजस्थान के चुरू जिले के सादुलपुर से जुड़ा है, जो उन्हें राज्य का गौरवशाली पुत्र बनाता है। वह राजस्थान के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। 2025 उनकी नेटवर्थ में ₹1.5 लाख करोड़ ($18 बिलियन) है।
अजय पीरामल राजस्थान के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति
Third Richest Person Of Rajasthan: अजय पीरामल और उनके बेटे आनंद पीरामल, पीरामल समूह का नेतृत्व करते हैं, जिसकी उदयपुर और जयपुर में मजबूत जड़ें और परोपकारी उपस्थिति है। उनका काम फार्मास्यूटिकल्स, अस्पतालों और लग्ज़री रियल एस्टेट तक फैला है। और राजस्थान में आधुनिक स्वास्थ्य ढांचा लाना है। इनकी अनुमानित नेट वर्थ संपत्ति: ₹90,000 करोड़ ($11B) है।
Airtel वाले सुनील भारती की जड़े हैं राजस्थान से
Fourth Richest Person Of Rajasthan: Airtel के सुनील भारती मूल रूप से लुधियाना से ताल्लुक रखने वाले और राजस्थान में पैतृक जड़ों वाले भारती एयरटेल परिवार ने भारत के सबसे बड़े दूरसंचार और डिजिटल सेवा साम्राज्यों में से एक का निर्माण किया है। भारती एयरटेल के माध्यम से, उन्होंने न केवल भारत में, बल्कि पूरे अफ्रीका और दक्षिण एशिया में संचार को बदल दिया है। उनकी अनुमानित नेटवर्थ ₹80,000 Crore ($10B) है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।