Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार ने हेवी मोलासीस का खरीद मूल्य बढ़ाया, क्या किसानों को होगा फायदा?

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 07:18 PM (IST)

    सरकार ने पिछले इथेनॉल सप्लाई वर्ष में इथेनॉल की खरीद के लिए किसानों को 40 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इथेनॉल मिश्रण करने से देश को वर्ष 2014-15 से वर्ष 2023-24 तक 113000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत की गई है। इससे देश के पर्यावरण में 578 लाख मैट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन को रोकने में मदद मिली है।

    Hero Image
    बढ़ी कीमत 31 अक्टूबर, 2025 तक के लिए लागू है।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बुधवार को अपनी बैठक में पेट्रोल में इथेनॉल मिलाने के लिए खरीद की जाने वाली हेवी मोलासीस की खरीद मूल्य को 56.58 रुपये प्रति लीटर से बढ़ा कर 57.97 रुपये प्रति लीटर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेवी मोलासीस (Heavy Molasses) की दो श्रेणी हैं, सी और बी। खरीद कीमत सिर्फ सी श्रेणी की मोलासीस की बढ़ाई गई है। बी श्रेणी की हेवी मोलासीस और गन्ने के जूस, चीनी या शुगर सिरप की खरीद की कीमत क्रमश: 60.73 रुपये प्रति लीटर और 65.61 रुपये प्रति लीटर रहने दिया गया है। यह कीमत 31 अक्टूबर, 2025 तक के लिए लागू है।

    20 फीसदी इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य जल्दी पूरा होगा

    पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने पेट्रोल में 20 फीसद इथेनॉल मिलाने की योजना के लक्ष्य को 2030-31 से घटा कर 2025-26 कर दिया है। अभी पेट्रोलियम मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 18 फीसद इथेनॉल का मिश्रण पेट्रोल में किया जा रहा है।

    किसानों को 40 हजार करोड़ रुपये का भुगतान मिला

    सरकार का कहना है कि पिछले इथेनॉल सप्लाई वर्ष में इथेनॉल की खरीद के लिए किसानों को 40 हजार करोड़ रुपये की अदाएगी की गई है। इथेनॉल मिश्रण करने से देश को वर्ष 2014-15 से वर्ष 2023-24 तक 1,13,000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत की गई है। इससे देश के पर्यावरण में 578 लाख मैट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन को रोकने में मदद मिली है।

    यह भी पढ़ें : Sugar Prices: चीनी का बढ़ेगा भाव! गन्ने का उत्पादन घटा, रिकवरी रेट भी न्यूनतम स्तर पर