Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab & Sind Bank ने सैलरी अकाउंट को लेकर इंडियन आर्मी से किया करार, सैनिकों और अग्निवीरों को मिलेंगे ये नए लाभ

    Updated: Tue, 25 Jun 2024 07:27 PM (IST)

    Punjab Sind Bank ने भारतीय सेना के साथ रक्षा वेतन पैकेज पर एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कई अन्य विशेषताओं के अलावा एमओयू सेवारत कर्मियों दिग्गजों और प्रशिक्षुओं को 1 करोड़ रुपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु/विकलांगता) कवर और 1.2 करोड़ रुपये का हवाई दुर्घटना कवर प्रदान करता है। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Punjab & Sind Bank ने इंडियन आर्मी से करार किया है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। सरकार के स्वामित्व वाले Punjab & Sind Bank ने भारतीय सेना के साथ रक्षा वेतन पैकेज पर एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें मुफ्त बीमा कवर सहित कई सुविधाएं शामिल होंगी। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए एमओयू में क्या? 

    कई अन्य विशेषताओं के अलावा, एमओयू सेवारत कर्मियों, दिग्गजों और प्रशिक्षुओं को 1 करोड़ रुपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु/विकलांगता) कवर और 1.2 करोड़ रुपये का हवाई दुर्घटना कवर प्रदान करता है। पंजाब एंड सिंध बैंक के एमडी और सीईओ स्वरूप कुमार साहा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया-

    पीएसबी गौरव बचत एसबी वेतन खाता विशेष रूप से सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों की विशिष्ट बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस प्रोडेक्ट का उद्देश्य अग्निपथ योजना में नामांकित अग्निवीरों को आकर्षित करना भी है, जो इस क्षेत्र की विशिष्ट आवश्यकताओं के साथ एक व्यापक वित्तीय समाधान सुनिश्चित करता है।

    यह भी पढ़ें- Gold Silver Price: चांदी हो गई सस्ती और सोने में आई चमक; जानिए आज के ताजा दाम

    उन्होंने कहा कि इस प्रोडक्ट के माध्यम से बैंक ने वीर नारी (शहीद की पत्नी) के बलिदान को भी स्वीकार किया है और उन्हें पेंशनभोगियों के समान सभी लाभ प्रदान किए हैं।

    डीमैट सर्विस हुई शुरू  

    बैंक ने वेल्थ-टेक पार्टनर फिसडम के माध्यम से डीमैट सेवाएं भी शुरू कीं, जो इसके ग्राहकों को इक्विटी मार्केट में निवेश करने और म्यूचुअल फंड खरीदने की अनुमति देता है। दिल्ली स्थित ऋणदाता ने अपने डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म 'मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस' के माध्यम से वाहन ऋण के लिए मारुति सुजुकी इंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और अकादमिक अनुसंधान और उद्योग बातचीत को बढ़ावा देने के लिए आईआईएम अमृतसर के साथ एक समझौता किया है। 

    यह भी पढ़ें- Debt Fund में निवेश के लिए ये टाइम है बेस्ट, आने वाले सालों में कितना मिलेगा रिटर्न, पढ़ें पूरी डिटेल

     

    comedy show banner
    comedy show banner