Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Silver Price: चांदी हो गई सस्ती और सोने में आई चमक; जानिए आज के ताजा दाम

    Updated: Tue, 25 Jun 2024 05:41 PM (IST)

    आज चांदी के दाम में कमी आई है और सोने की कीमतें बढ़ी हैं। मंगलवार को सोने की कीमत 70 रुपये बढ़कर 72550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमत 400 रुपये गिरकर 91500 रुपये पहुंची। वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स में हाजिर सोना 2324 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 6 डॉलर अधिक है।

    Hero Image
    आइए, सोने-चांदी के लेटेस्ट प्राइस जान लेते हैं।

    पीटीआई, नई दिल्ली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के अनुरूप स्थानीय बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 70 रुपये बढ़कर 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, चांदी की कीमत 400 रुपये गिरकर 91,500 रुपये पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को गोल्ड 72,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, पिछले सत्र में चांदी 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा-

    दिल्ली के बाजारों में, हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमत 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है, जो पिछले बंद भाव से 70 रुपये की मामूली बढ़त है।

    यह भी पढ़ें- GST Council Meeting: रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट के घटेंगे दाम, पेट्रोल-डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाने की तैयारी!

    ग्लोबल मार्केट का हाल 

    वैश्विक बाजारों में, कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,324 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 6 डॉलर अधिक है। गांधी ने कहा कि मंगलवार को बाजार में निराशाजनक धारणा के बीच सोने में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। हालांकि, चांदी 29.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। पिछले सत्र में यह 29.47 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

    उन्होंने कहा-

    ...व्यापारियों का ध्यान इस सप्ताह के अंत में आने वाले व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर है, जिसमें अमेरिकी जीडीपी और फेडरल रिजर्व का उपभोक्ता मुद्रास्फीति का पसंदीदा गेज शामिल है, जो इस बात का संकेत दे सकता है कि केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति में ढील कब देगा।

    यह भी पढ़ें- मछली पालन में आंध्र प्रदेश, तो चीनी उत्पादन में यूपी अव्वल; फलों में आम से आगे निकला केला

     

    comedy show banner
    comedy show banner