इस IPO ने भर दी निवेशकों की झोली, इतने रुपये पर हुआ लिस्ट, कितना हुआ मुनाफा?
Prostram IPO की लिस्टिंग आज 3 मई को हुई है। इस आईपीओ से निवेशकों को 14 फीसदी से ज्यादा (Prostram IPO Listing) मुनाफा मिला है। इस आईपीओ के अलावा Blue Water Nikita और Drscargo जैसे तीन अन्य एसएमई कैटेगरी वाले आईपीओ (SME IPO Listing) भी आज लिस्ट हुए हैं। आइए जानते हैं कि आज लिस्ट हुए आईपीओ में निवेशकों को कितना मुनाफा या नुकसान हुआ है।

नई दिल्ली। Prostram IPO की आज 3 मई को लिस्टिंग हुई है। इस आईपीओ से निवेशकों को 14.29 फीसदी का मुनाफा हुआ है। ये 105 रुपये प्रति शेयर पर अलॉट किया गया था, जबकि 120 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है। इसके अलावा तीन एसएमई कैटेगरी के आईपीओ की भी लिस्टिंग हुई है।
Prostram IPO से जुड़ी बेसिक जानकारी
Prostarm Info System ने 27 मई को आईपीओ का पब्लिक ऑफर निकाला था, जो 29 मई को बंद हुआ। इस आईपीओ का प्राइस बैंड (Prostram IPO Price Band) 95 रुपये से लेकर 105 रुपये तय किया गया। इसका इश्यू प्राइस 105 रुपये रहा। इसके साथ ही Prostram IPO 120 रुपये पर लिस्ट हुआ है।
एक शेयर पर कितना हुआ मुनाफा?
Prostram IPO का इश्यू प्राइस 105 रुपये रहा। वहीं ये 120 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका मतलब है कि निवेशकों हर एक शेयर (Prostarm Info System Share Price) पर 15 रुपये का मुनाफा हुआ है। इसका लॉट साइज 142 शेयर्स का रखा गया था। इसका सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए न्यूनतम 14,910 रुपये निवेश करने थे।
अगर किसी व्यक्ति ने 14,910 रुपये निवेश किए है, तो उसे लिस्टिंग में कुल 2130 रुपये का फायदा हुआ है।
इन आईपीओ की भी हुई लिस्टिंग
Prostram IPO के अलावा तीन अलग-अलग एसएमई कैटेगरी के आईपीओ की भी लिस्टिंग हुई है। इनमें Blue Water, Nikita और Drscargo शामिल हैं। हालांकि इनमें से सिर्फ Blue Water IPO ही प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। Blue Water IPO का इश्यू प्राइस 135 रुपये रहा, वहीं ये 141 रुपये में लिस्ट हुआ है। जिसका मतलब है कि निवेशकों को एक शेयर पर 6 रुपये का मुनाफा ही मिला है।
आईपीओ खरीदते वक्त का रखें ध्यान
आईपीओ के जरिए आप कंपनी के शेयर खरीदते हैं। इसे आप सेकेंडरी मार्केट से नहीं बल्कि प्राइमरी मार्केट के तहत डायरेक्ट कंपनी से खरीदते हैं। आईपीओ खरीदते वक्त कई चीजों का ध्यान देना जरूरी है। इनमें प्राइस बैंड, लॉट साइज और न्यूनतम निवेश शामिल हैं। इसके अलावा आपको अनुमानित जीएमपी भी जरूर चेक करना चाहिए। हालांकि जीएमपी हमेशा बदलता रहता है, आईपीओ और जीएमपी से जुड़ी अपडेट के लिए जागरण बिजनेस पढ़ते रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।