Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज होगा Prostarm IPO का अलॉटमेंट, कैसे चेक करें स्टेटस; स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    Updated: Fri, 30 May 2025 09:01 AM (IST)

    Prostarm IPO का आज शेयर अलॉटमेंट होने वाला है। यह आईपीओ मेनबोर्ड कैटेगरी का है। इसलिए इसमें एसएमई की तुलना में जोखिम कम है। अगर आपने भी इस आईपीओ में निवेश किया है और जानना चाहते हैं कि आपको शेयर अलॉटमेंट ( Prostarm IPO allotment status) हुआ है या नहीं तो नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करें। इससे आप आसानी से स्टेटस चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    आज होगा Prostarm IPO का अलॉटमेंट ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

    नई दिल्ली। Prostarm Info System ने 27 मई को आईपीओ पब्लिक ऑफर के लिए निकाला था, जो कल 29 मई को बंद हो गया है। इसका प्राइस बैंड 95 रुपये से लेकर 105 रुपये का है। वही इसका लॉट साइट 142 शेयर्स का था। इसका न्यूनतम निवेश 14,910 रुपये का था। आज इस आईपीओ का अलॉटमेंट ( Prostarm IPO Allotment) होने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपने भी इस आईपीओ में निवेश किया है, तो नीचे बताए गए प्रोसेस के जरिए आप अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। किसी भी आईपीओ का अलॉटमेंट आप स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट और Registrar की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।

    Registrar से कैसे करें चेक?

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको गूगल पर Kfin Technologies Allotment सर्च करना होगा।

    स्टेप 2- इसके बाद आपको 5 अलग-अलग लिंक का ऑप्शन मिलेगा। इनमें से किसी एक लिंक

    पर क्लिक करें।

    स्टेप 3- इस पर क्लिक करते ही, आप दूसरे वेब पेज पर आएंगे। यहां आपको मांगी की गई जानकारी

    दर्ज करनी होगी।

    स्टेप 4- सबसे पहले आपको Select IPO में कंपनी का नाम सेलेक्ट करना होगा।

    स्टेप 5- फिर एप्लीकेशन नंबर, पैन नंबर या Demat Account में से किसी एक चयन करें।

    स्टेप 6- अब चयन किया गया विकल्प दिए गए ऑप्शन पर दर्ज करें।

    स्टेप 7- अब अंत में कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद लास्ट में सबमिट पर क्लिक करना होगा।

    NSE पर कैसे करें चेक?

    • स्टेप 1- सबसे पहले आपको एनएसई की वेबसाइट पर जाएं।
    • स्टेप 2- फिर यहां Equity & SME IPO Bid ऑप्शन का चयन करें।
    • स्टेप 3- इसके बाद दिए गए ऑप्शन में से कंपनी का नाम चुनें।
    • स्टेप 4- अब आपके पास दो ऑप्शन है, पैन नंबर या एप्लीकेशन नंबर में से किसी एक का चयन करें।
    • स्टेप 5- अंत में सबमिट पर क्लिक कर, आपको स्टेटस शो हो जाएगा।

    BSE पर कैसे करें चेक?

    • स्टेप 1- सबसे पहले आपको Bse Application Check गूगल पर सर्च करना होगा।
    • स्टेप 2- वेबसाइट पर आने के बाद यहां इश्यू टाइप में से इक्विटी या डेट किसी एक का चयन करें।
    • स्टेप 3- फिर Issue Name वाले ऑप्शन पर कंपनी का नाम चुने।
    • स्टेप 4- इसके बाद एप्लीकेशन या पैन नंबर में से कोई एक दर्ज करें।
    • स्टेप 5- लास्ट में I’m not a Robot पर क्लिक कर Serach पर टेप करें। अंत में आपको स्क्रीन पर स्टेटस दिख जाएगा।

    इस तरह से आप तीन अलग-अलग तरीके से अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें:-Belrise Industries की हो गई शेयर बाजार में लिस्टिंग, जानें निवेशकों को फायदा हुआ या नुकसान