Belrise Industries की हो गई शेयर बाजार में लिस्टिंग, जानें निवेशकों को फायदा हुआ या नुकसान
Belrise Industries के आईपीओ की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई है। ये मेनबोर्ड कैटेगरी का होने की वजह से बीएसई और एनएसई दोनों में ही लिस्ट हुआ है। इसके साथ ही DCCL भी एनएसई पर लिस्ट हुआ है। ये एसएमई कैटेगरी का था। बेलराइज इंडस्ट्रीज का ग्रे मार्केट में प्रीमियम 21 रुपये चल रहा था। हालांकि अनुमानित जीएमपी से इसमें कम मुनाफा मिला है।

नई दिल्ली। ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Belrise Industries Ltd के शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट हुए। बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज पर इनकी लिस्टिंग हुई है। आइए जानते हैं बेलराइज के शेयरों की लिस्टिंग (Belrise Industries Listing Price) कितने भाव पर हुई।
कितना हुआ निवेशकों को लाभ
बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 11 प्रतिशत प्रीमियम पर शेयर बाजार में लिस्ट हुए। इसका इश्यू प्राइस 90 रुपये था। बीएसई में इसके शेयर इश्यू प्राइस से 9.44 प्रतिशत ज्यादा, 98.50 रुपये पर लिस्ट हुए। बाद में दाम 103.20 रुपये (Belrise Industries Share Price)तक गए, जो इश्यू प्राइस से 14.66 प्रतिशत ज्यादा है।
एनएसई में इनकी लिस्टिंग 100 रुपये पर हुई। यह इश्यू प्राइस से 11.11 प्रतिशत अधिक है। आपको बता दें कि किसी भी शेयर की लिस्टिंग के दिन उस पर कोई सर्किट नहीं लगता है। इस समय कंपनी की मार्केट वैल्यू करीब 8,262 करोड़ रुपये है।
Belrise Industries IPO 21 मई को खुलकर 23 मई को बंद हुआ था। संस्थागत निवेशकों की खरीद के कारण यह आईपीओ 41.30 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कुल 2,150 करोड़ के इश्यू के लिए प्राइस बैंड 85-90 रुपये तय किया गया था। इसका लॉट साइज 166 इक्विटी शेयर्स (Belrise IPO Lot Size) का रखा गया था।
क्या करती है Belrise Industries
बेलराइज इंडस्ट्रीज ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी है। यह टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, फोर-व्हीलर, कॉमर्शियल वाहन और ट्रैक्टर आदि के लिए सेफ्टी सिस्टम तथा अन्य इंजीनियरिंग सॉल्यूशन बनाती है। इसके ग्राहकों में बजाज ऑटो, होंडा मोटरसाइकिल, हीरो मोटोकॉर्प, जगुआर लैंडरोवर, रॉयल एनफील्ड शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।