GMP IPO: आज से शुरू होगा Scoda Tubes IPO का सब्सक्रिप्शन, कितना करना होगा निवेश, क्या है GMP?
Scoda Tubes आज अपना आईपीओ शुरू करने जा रहा है। निवेशक सुबह 10 बजे से इस आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन के लिए आपको 14 हजार रुपये का न्यूनतम निवेश करना होगा। इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि कंपनी ने इसका प्राइस बैंड क्या रखा है। इसके साथ ही इश्यू प्राइस से लेकर जीएमपी (Scoda Tubes IPO GMP) तक सब जानकारी दी गई है।

Scoda Tubes एक मेनबोर्ड कैटेगरी का आईपीओ है। कंपनी इसका पब्लिक ऑफर आज 28 मई से शुरू कर रही है, जो 30 मई को समाप्त हो जाएगा। सबसे पहले इस आईपीओ के बारे में कुछ बेसिक जानकारी जानते हैं। इसके बाद हम इस आईपीओ का जीएमपी ( Scoda Tubes IPO GMP) भी देखेंगे।
Scoda Tubes IPO से जुड़ी बेसिक जानकारी
प्राइस बैंड- 130 रुपये से लेकर 140 रुपये
लॉट साइज -100 शेयर्स
न्यूनतम निवेश- 14,000 रुपये
अधिकतम निवेश- 2,00,0000
स्कोडा ट्यूब्स के आईपीओ का प्राइस बैंड ( Scoda Tubes IPO Price band) 130 रुपये से लेकर 140 रुपये हो सकता है। वही इसका लॉट साइज 100 शेयर्स का है। इसका सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए निवेशकों को न्यूनतम 14000 रुपये निवेश करने होंगे। इस आईपीओ में 2 लाख से ज्यादा निवेश नहीं किया जा सकता।
कितना है Scoda Tubes IPO GMP?
सुबह 8.43 बजे स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ का जीएमपी (Scoda Tubes GMP) 22 रुपये चल रहा है। इसके जीएमपी के हिसाब से निवेशकों को इसमें 15.71 फीसदी मुनाफा हो सकता है। वही इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ( Scoda Tubes Listing Price) 162 रुपये हो सकता है।
एक्सपर्ट्स ने क्या दी राय?
Angel One के वरिष्ठ फंडामेंटल विश्लेषक वकारजावेद खान ने इस कंपनी से जुड़ी पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही प्वाइंट गिनाए हैं। वकारजावेद खान ने कहा," अभी इस आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्रीमियम 18 रुपये चल रहा है। जिसका मतलब है कि इससे निवेशकों को 13 फीसदी मुनाफा होगा। उन्होंने बताया कि पिछले दो सालो में कंपनी का राजस्व (Revenue) दो गुना हुआ है।"
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि कंपनी बहुत ही Competitve सेक्टर में काम कर रही है। इसके साथ ही FY22, FY23 और FY24 के लिए कंपनी का OCF नकारात्मक है, जो अच्छा संकेत नहीं है।
कंपनी क्यों जुटाना चाहती है फंड?
स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ जारी कर 220 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की प्लानिंग में है। इन पैसों को स्कोडा ट्यूब्स उत्पादन क्षमता में विस्तार करने में निवेश करेगी। इसके साथ ही कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को भी मिले फंड से पूरा किया जाएगा।
कंपनी से जुड़ी बेसिक जानकारी
स्कोडा ट्यूब्स गुजरात में स्थित एक स्टेनलेस स्टील कंपनी है। ये सीमलेस और वेल्डेड ट्यूब और पाइप इत्यादि बनाने का काम करती है। इनके प्रोडक्ट तेल और गैस, केमिकल और बिजली सेक्टर में सप्लाई किए जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।