Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adani Green Energy : अदाणी ग्रुप के इस शेयर ने पांच साल में दिया 5,000 प्रतिशत का रिटर्न, अब कंपनी के नए प्लांट से शुरू हुआ प्रोडक्शन

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 03:52 PM (IST)

    सरकार देश में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रही है। कई कंपनियां भी इसके लिए आगे आ रही हैं। इसी सिलसिले में अदाणी ग्रीन एनर्जी ने अपने गुजरात के एक सोलर प्लांट में प्रोडक्शन शुरू किया है। अब कंपनी की कुल सोलर प्रोडक्शन की कैपेसिटी बढ़कर 9478 मेगावाट हो गई है। आइए कंपनी के नए प्लांट और इसके शेयरों का हाल जानते हैं।

    Hero Image
    अदाणी ग्रीन एनर्जी की कुल प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़कर 9,478 मेगावाट हो गई है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी की अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) ने गुजरात के खावड़ा RE पार्क (Khavda RE Park, Gujara) में 1,000 मेगावाट क्षमता वाला सोलर एनर्जी (solar energy) प्लांट लगाया है, जिससे अब प्रोडक्शन शुरू हो गया है। इस खबर के बाद अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में अच्छी तेजी दिखी, लेकिन बाद में मुनाफावसूली के चलते मामूली गिरावट आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9,478 मेगावाट हुई प्रोडक्शन कैपेसिटी

    अदाणी ग्रीन एनर्जी ने बताया कि नए प्रोजेक्ट के साथ कंपनी की कुल प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़कर 9,478 मेगावाट हो गई है। इसने 2030 तक अपनी उत्पादन क्षमता को 45,000 मेगावाट करने का टारगेट रखा है।

    कंपनी ने बताया कि वह अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है। वह खावड़ा में काम शुरू करने के 12 महीने से भी कम समय में 1,000 मेगावाट की सप्लाई कर चुकी है।

    15 हजार नौकरियां पैदा होंगी

    अदाणी ग्रीन एनर्जी खावड़ा में दुनिया का सबसे रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट लगा रही है, जो 538 स्क्वायर किलोमीटर में फैला है। अगर फ्रांस की राजधानी पेरिस से इसकी तुलना करें, तो यह करीब 5 गुना बड़ा है। इसकी टोटल कैपेसिटी 30 गीगावाट की होगी।

    इस प्रोजेक्ट के अगले पांच साल में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी का दावा है कि इससे 15,200 लोगों को नौकरी मिलेगी।

    अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर का हाल?

    अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। 2019 में इसकी शेयर प्राइस सिर्फ 37.80 रुपये थी, जो अब 1900 रुपये के पार पहुंच चुकी है यानी निवेशकों को इससे 5 हजार प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। पिछले एक साल की बात करें, तो कंपनी ने 170 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

    (पीटीआई से इनपुट के साथ)

    (यह निवेश का सुझाव नहीं है। कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह लें।)

    यह भी पढ़ें : RBI के एक्शन के बाद गिर रहा है JM Financial के शेयर, आज इतना फीसदी टूटा स्टॉक