Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI के एक्शन के बाद गिर रहा है JM Financial के शेयर, आज इतना फीसदी टूटा स्टॉक

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 12:37 PM (IST)

    JM Financial Share पिछले हफ्ते आरबीआई ने जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) को बैन करने का निर्देश दिया था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के इस एक्शन का असर कंपनी के शेयर पर पड़ा है। पिछले कारोबारी दिनों में भी कंपनी के शेयर में गिरावट आई थी। आज भी कंपनी के स्टॉक में 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। रिपोर्ट में विस्तार से जानें।

    Hero Image
    RBI के एक्शन के बाद गिर रहा है JM Financial के शेयर

     पीटीआई, नई दिल्ली। JM Financial Update: सोमवार के सुबह शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। पिछले हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) पर एक्शन लिया था। इस एक्शन के बाद कंपनी के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कारोबारी सत्र में भी कंपनी के शेयर में गिरावट आई थी। आज भी कंपनी के शेयर 9 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

    बीएसई पर जेएम फाइनेंशियल का शेयर 8.72 प्रतिशत गिरकर 80.27 रुपये पर आ गया। एनएसई पर कंपनी का शेयर 8.64 प्रतिशत गिरकर 80.35 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।

    आज बीएसई सेंसेक्स बेंचमार्क 275.78 अंक फिसलकर 73,843.61 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 71.10 अंक फिसलकर 22,422.45 पर आ गया।

    यह भी पढ़ें- Tax Saving: स्मॉल सेविंग स्कीम में करें निवेश, अच्छे ब्याज के साथ मिलेगा टैक्स बेनिफिट का लाभ

    कंपनी के स्टॉक में क्यों आई गिरावट

    पिछले हफ्ते गुरुवार को सेबी सेबी ने नियामक मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड को डेट सिक्योरिटीज के पब्लिक इश्यू में कार्य करने वाले नए जनादेश स्वीकार करने पर रोक लगा दी। सेबी के इस फैसले ने कंपनी के स्टॉक पर असर डाला है।

    हालांकि, सेबी ने अपने अंतरिम आदेश में कहा था कि जेएम फाइनेंशियल 60 दिन की अवधि के लिए डेट सिक्योरिटीज के पब्लिक इश्यू के लिए अग्रणी प्रबंधक के रूप में कार्य करना जारी रख सकता है।

    सेबी के इस आदेश से पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने जेएम फाइनेंशियल पर एक्शन ले लिया था। आरबीआई ने जेएम फाइनेंशियल पर आईपीओ के खिलाफ लोन की मंजूरी के साथ शेयरों और डिबेंचर के खिलाफ कोई भी वित्तपोषण करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    सेबी का निर्देश बाजार नियामक द्वारा वर्ष 2023 के दौरान गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के सार्वजनिक मुद्दों की नियमित जांच के बाद आया। यह जांच एक विशेष डेट मुद्दे में जेएम फाइनेंशियल और इससे संबंधित संस्थाओं की गतिविधियों पर केंद्रित थी।

    सेबी के इस आदेश के बाद जेएम फाइनेंशियल का बयान आया था। उसने कहा कि वह डेट सिक्योरिटीज की जांच में नियामक का पूरा सहयोग देगा।

    यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने बढ़ाया HRA! आपके शहर में क्या है इसकी लिमिट; चेक करें लिस्ट