Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने बढ़ाया HRA! आपके शहर में क्या है इसकी लिमिट; चेक करें लिस्ट

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 11:51 AM (IST)

    7th Pay Commission केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते गुरुवार शाम को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है। महंगाई भत्ते (DA Hike) के साथ कर्मचारियों का महंगाई राहत (DR Hike) में भी बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा अब कर्मचारियों के एचआरए (HRA) में भी इजाफा हुआ है। चलिए जानते हैं कि आपके शहर के कर्मचारियों के एचआरए में कितना इजाफा हुआ है।

    Hero Image
    केंद्र सरकार के HRA बढ़ा दिया (जागरण फोटो)

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 7 मार्च 2024 (गुरुवार) को शाम को केंद्रीय कर्मचारियों को होली का तोहफा दिया है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में इजाफा हुआ है। महंगाई भत्ते में 46 फीसदी में 4 फीसदी का इजाफा किया है। इसका मतलब है कि अब इनका महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा केंद्र सरकार ने ग्रेच्युटी पर आयकर छूट की सीमा को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया। सरकार के इन दो घोषणा के बाद भारत के कई शहरों में कर्मचारियों के लिए मकान किराया भत्ता (HRA) भी इजाफा हुआ है। एचआरए में 1 फीसदी से 3 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।

    कर्मचारी की मूल सैलरी का 30 फीसदी इजाफा एचआरए होता है। एचआरए में इजाफा के बाद सरकार पर लगभग 9,0000 करोड़ रुपया का बोझ बढ़ा है। चलिए, जानते हैं कि विभिन्न शहरों में कर्मचारियों का कितना एचआरए बढ़ा है।  

    यह भी पढ़ें- Aadhaar Card Update: इस तारीख से पहले फ्री में कर लें आधार कार्ड अपडेट, बाद में देना होगा चार्ज

    क्या है नया HRA लिमिट

    केंद्र सरकार ने जब से एचआरए में इजाफा किया है तब से की कर्मचारी जानना चाहते हैं कि उनके एचआरए में कितना इजाफा हुआ है। सरकार ने हर शहर को X,Y, Z कैटेगरी में बांटा है। X कैटेगरी में आने वाले शहर के कर्मचारियों को सबसे ज्यादा 27 फीसदी का एचआरए मिलता है जो अब बढ़कर 30 फीसदी हो गया है।

    ठीक इसी तरह Y कैटेगरी के कर्मचारियों को 18 फीसदी एचआरए मिलता था जो अब बढ़कर 20 फीसदी हो गया। इसके बाद Z कैटेगरी में आने वाले कर्मचारियों के एचआरए में 1 फीसदी का इजाफा हुआ है यानी कि अब उनका एचआरए 9 फीसदी से बढ़कर 10 प्रतिशत हो गया है।

    X कैटेगरी में आने वाले शहर

    X कैटेगिरी में  दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, चेन्नई और कोलकाता आते हैं।

    Y कैटेगरी में आने वाले शहर

    पटना, लखनऊ, विशाखापत्तनम, गुंटूर, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, चंडीगढ़, रायपुर, राजकोट, जामनगर, वडोदरा, सूरत, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुड़गांव, नोएडा, रांची, जम्मू, श्रीनगर, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल जैसे शहर हैं। , जबलपुर, उज्जैन, कोल्हापुर, औरंगाबाद, नागपुर, सांगली, सोलापुर, नासिक, नांदेड़, भिवाड़ी, अमरावती, कटक, भुवनेश्वर, राउरकेला, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली , अलीगढ़, आगरा, लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर, फ़िरोज़ाबाद, झाँसी, वाराणसी, और सहारनपुर Y कैटेगरी में आते हैं।

    Z कैटेगिरी में कौन-से शहर आते हैं।

    Z कैटेगिरी में वो शहर शामिल होते हैं जो  X,Y में नहीं आते हैं। इन शहरों के कर्मचारी को अब 10 फीसदी का एचआरए मिलेगा। 

    यह भी पढ़ें- Tax Saving: स्मॉल सेविंग स्कीम में करें निवेश, अच्छे ब्याज के साथ मिलेगा टैक्स बेनिफिट का लाभ