बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 107 रुपये घटे
चौतरफा महंगाई से परेशान उपभोक्ता के लिए मामूली राहत की खबर है। रसोई गैस के बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में 107 रुपये की कमी हुई है। इंडियन आयल कार्पोरेशन की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार दिल्ली में गैर सब्सिडी का एलपीजी सिलेंडर शनिवार से 1134 रुपये का मिलेगा। इसकी कीमत अभी 1241 रुपये है। गौरतलब है कि इससे पहले एक दिसंबर को गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 220 रुपये बढ़े थे।
नई दिल्ली। चौतरफा महंगाई से परेशान उपभोक्ता के लिए मामूली राहत की खबर है। रसोई गैस के बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में 107 रुपये की कमी हुई है।
इंडियन आयल कार्पोरेशन की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार दिल्ली में गैर सब्सिडी का एलपीजी सिलेंडर शनिवार से 1134 रुपये का मिलेगा। इसकी कीमत अभी 1241 रुपये है। गौरतलब है कि इससे पहले एक दिसंबर को गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 220 रुपये बढ़े थे।
कोलकाता में यह 1270 रुपये से घटकर 1169 रुपये रह जाएगा। मुंबई में 1273 रुपये से 1167.05 रुपये और चेन्नई में 1234 रुपये से 1132 रुपये का मिलेगा।
राहुल की गेमचेंजर योजना ठंडे बस्ते में, बैंक खाते में एलपीजी सब्सिडी पर रोक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।