Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी से कर लें छुट्टियों के बाद काम पर लौटने की तैयारी, प्रीमियम ट्रेनों में बढ़ सकता है टिकट का दाम

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2022 02:01 PM (IST)

    त्योहार और छुट्टियों के आसपास हवाई अड्डों पर काफी भीड़ भाड़ देखने को मिलती हैं। ऐसे में प्रीमियम ट्रेनों से आपके लिए सफर करना एक फायदे का सौदा हो सकता है। इन ट्रेनों के किराए के बारे में हम इस लेख में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    Premium Train Fairs on christmas New year (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। त्योहारों और छुट्टियों के अवसर पर अकसर विमान कंपनियों की ओर से किराये में बढ़ोतरी कर दी जाती हैं। ऐसे में रेलवे लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि, रेलवे में विमान के मुकाबले समय अधिक लगता है, लेकिन ये विमान की तुलना में काफी सस्ती होती है। इसके साथ ही प्रीमियम ट्रेनों यात्रियों को सफर में खाने के साथ न्यूज पेपर आदि की सुविधाएं दी जाती हैं। वहीं, घर से वापस आने के लिए आपने अभी तक ट्रेन नहीं बुक है, तो आप जल्द से जल्द बुकिंग कर सस्ते किराए का फायदा उठा सकते हैं, क्योंकि इन ट्रेनों में डायनामिक फेयर पालिसी होती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम अपने इस लेख में भारत के बड़े शहरों से दिल्ली तक के प्रीमियम ट्रेनों के किराये के बारे में बताने जा रहे हैं।

    भोपाल- दिल्ली का किराया

    सीएसएमटी राजधानी (22221) - एसी थ्री टियर

    24 दिसंबर - 1805 रुपये

    25 दिसंबर - 1805 रुपये

    26 दिसंबर - 1805 रुपये

    27 दिसंबर- 1805 रुपये

    28 दिसंबर - 1805 रुपये

    29 दिसंबर -1805 रुपये

    30 दिसंबर -1805 रुपये

    31 दिसंबर -1805 रुपये

    भोपाल शताब्दी (12001) - एसी चेयर कार

    24 दिसंबर - 1365 रुपये

    25 दिसंबर - 1365 रुपये

    26 दिसंबर - 1365 रुपये

    27 दिसंबर - 1545 रुपये

    28 दिसंबर - 1275 रुपये

    29 दिसंबर - 1545 रुपये

    30 दिसंबर - 1365 रुपये

    31 दिसंबर - 1275 रुपये

    गोवा एक्सप्रेस (12779)- एसी थ्री टियर

    24 दिसंबर - 1080 रुपये

    25 दिसंबर -1080 रुपये

    26 दिसंबर -1080 रुपये

    27 दिसंबर - 1080 रुपये

    28 दिसंबर - 1080 रुपये

    29 दिसंबर -1080 रुपये

    30 दिसंबर - 1080 रुपये

    31 दिसंबर- 1080 रुपये

    पटना-दिल्ली का किराया

    गरीबरथ (22405) & (12435) - एसी थ्री टियर

    24 दिसंबर - 920 रुपये

    25 दिसंबर -----------

    26 दिसंबर -920 रुपये

    27 दिसंबर -920 रुपये

    28 दिसंबर ---------

    29 दिसंबर -ट्रेन रद (22405)

    30 दिसंबर- 920 रुपये

    31 दिसंबर -920 रुपये

    आरजेपीबी तेजस राजधानी (12309) -एसी थ्री टियर

    24 दिसंबर - 2415 रुपये

    25 दिसंबर -2415 रुपये

    26 दिसंबर -2415 रुपये

    27 दिसंबर - 2415 रुपये

    28 दिसंबर - 2415 रुपये

    29 दिसंबर - 2415 रुपये

    30 दिसंबर - 2415 रुपये

    31 दिसंबर - 2415 रुपये

    राजधानी एक्सप्रेस (12423) - एसी थ्री टियर

    24 दिसंबर - 2405 रुपये

    25 दिसंबर -2405 रुपये

    26 दिसंबर -2405 रुपये

    27 दिसंबर -2405 रुपये

    28 दिसंबर - 2405 रुपये

    29 दिसंबर - 2405 रुपये

    30 दिसंबर - 2405 रुपये

    31 दिसंबर - 2405 रुपये

    लखनऊ -दिल्ली तक का किराया

    आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस (82501) - एसी चेयर कार

    24 दिसंबर - 1969 रुपये

    25 दिसंबर - 1969 रुपये

    26 दिसंबर - 1575 रुपये

    27 दिसंबर - --------------

    28 दिसंबर - 1575 रुपये

    29 दिसंबर - 1575 रुपये

    30 दिसंबर - 1575 रुपये

    31 दिसंबर - 1575 रुपये

    लखनऊ स्वर्ण शताब्दी (12003) - एसी चेयर कार

    24 दिसंबर - 1390 रुपये

    25 दिसंबर - 1390 रुपये

    26 दिसंबर -1315 रुपये

    27 दिसंबर - 1315 रुपये

    28 दिसंबर - 1315 रुपये

    29 दिसंबर -1315 रुपये

    30 दिसंबर - 1315 रुपये

    31 दिसंबर - 1315 रुपये

    राजधानी एक्सप्रेस (20503) & (20505) - एसी थ्री टियर

    24 दिसंबर - 1610 रुपये

    25 दिसंबर - 1610 रुपये

    26 दिसंबर - 1610 रुपये

    27 दिसंबर - 1610 रुपये

    28 दिसंबर - 1610 रुपये

    29 दिसंबर - 1610 रुपये

    30 दिसंबर - 1610 रुपये

    31 दिसंबर - 1610 रुपये

    जयपुर-दिल्ली का किराया

    जयपुर डबलडेकर (12985) - एसी चेयर कार

    24 दिसंबर - 500 रुपये

    25 दिसंबर - 500 रुपये

    26 दिसंबर - 500 रुपये

    27 दिसंबर - 500 रुपये

    28 दिसंबर - 500 रुपये

    29 दिसंबर -500 रुपये

    30 दिसंबर - 500 रुपये

    31 दिसंबर - 500 रुपये

    अजमेर शताब्दी (12016)- एसी चेयर कार

    24 दिसंबर - 1035 रुपये

    25 दिसंबर - 1035 रुपये

    26 दिसंबर - 1035 रुपये

    27 दिसंबर - 1035 रुपये

    28 दिसंबर -940 रुपये

    29 दिसंबर -1035 रुपये

    30 दिसंबर -1035 रुपये

    31 दिसंबर -940 रुपये

    Adi Ndls राजधानी (12957)- एसी थ्री टियर

    24 दिसंबर - 955 रुपये

    25 दिसंबर -835 रुपये

    26 दिसंबर - 955 रुपये

    27 दिसंबर - 955 रुपये

    28 दिसंबर - 775 रुपये

    29 दिसंबर - 955 रुपये

    30 दिसंबर - 955 रुपये

    31 दिसंबर - 955 रुपये

    ये भी पढ़ें-

    वित्त मंत्री की अध्यक्षता में GST Council की बैठक आज, गैर-अपराधीकरण और टैक्स चोरी पर चर्चा संभव

    Twitter ने भारतीय प्रतिद्वंदी koo का अकाउंट किया सस्पेंड, इससे पहले कई पत्रकारों के हैंडल पर लगाया था बैन

     

    comedy show banner
    comedy show banner